मुंबई: अभिनेता संजय दत्त ने 'साहब बीवी और गैंगस्टर' सीरीज़ की तीसरी फिल्म की रिलीज की तारीख का एलान कर दिया है. संजय ने वेलेंटाइन्स डे के मौके पर पर कहा कि फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी.


संजय ने कहा, "तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘साहब बीवी और गैंगस्टर-3’ सिनेमाघरों में 27 जुलाई 2018 को रिलीज होगी." संजय ने फिल्म की एक तस्वीर को भी शेयर किया जिसमें वो एक बंदूक पकड़े कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं.


 


वहीं, तिग्मांशु धूलिया ने इस फिल्म को मजेदार और रोचक बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "साहब बीवी और गैंगस्टर 3 एक नई शरारत' 27 जुलाई को रिलीज होगी."

 



'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' में अभिनेत्री नफीसा अली, संजय की मां के किरदार में नजर आएंगी.