संजय दत्त और सुनील शेट्टी स्क्रीन पर हमेशा एक दुश्मन के तौर पर ही दिखाई दिए. कई फिल्मों में दोनों एक-दूसरे से लड़ते दिखाई दिए हैं, लेकिन रियलिटी में दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. सुनील शेट्टी ने संजय दत्त के जल्द ठीक होने की कामना की है और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह संजय दत्त के काफी करीब हैं.
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने संजय दत्त के स्वास्थ्य प्रति अपनी चिंताएं व्यक्त की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा,"संजू (संजय दत्त) के बारे में आपने भी सुना होगा कि वह ठीक नहीं हैं. चाहे सुबह हो या शाम, मैं उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं. वह इससे जल्द ठीक होगा. मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि भगवान उसे जल्द स्वस्थ करने में मदद करें."
संजय दत्त के कीरीब दोस्त
सुनील शेट्टी ने इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के बारे में बताया. उन्होंने कहा,"मैं अभिषेक बच्चन, सोहेल खान, सलमान खान, संजय दत्त, अक्षय कुमार और यहां तक कि अजय देवगन के काफी करीब हूं. इंडस्ट्री में मेरे कई बहुत सारे दोस्त हैं. मैं उनके नाम ले सकता हूं. यह इस इंडस्ट्री की खूबसूरती है. हम लोग साथ में नहीं रहते लेकिन जब भी शूट या और कुछ होता है, हम काफी वक्त साथ में बिताते हैं."
संजय दत्त को लंग कैंसर
बता दें कि संजय दत लंग्स कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बीमारी का खुलासा उस वक्त हुआ, जब संजय दत्त की तबीयत अचानक से बिगड़ी और कोरोना वायरस के संक्रमण का शक होने पर टेस्ट करवाने अस्पताल पहुंचे. उन्हें सांस लेने दिक्कत हो रही थी. लेकिन ट्रीटमेंट के बाद वह ठीक हो गए. इससे पहले संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर बड़ा बयान जारी करते अपने ब्रेक का ऐलान किया था.
अंकिता लोखंडे के आधे घर पर सुशांत का परिवार कभी भी कर सकता है कब्जा, जानें क्या है इसकी वजह