बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं. आए दिन तमन्ना भाटिया फोटो और वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर तमन्ना भाटिया के 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया दुर्भाग्य से मेरे पेरेंट्स कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं.





कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोज इस वायरस से हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं. अब तमन्ना भाटिया के माता-पिता भी संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. तमन्ना ने पोस्ट में बताया कि उनके माता-पिता में कोरोना से जुड़े लक्षण दिख रहे थे और जब टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव निकला.





तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि- मेरे मम्मी-पापा में कोरोना से जुड़े लक्षण नजर आ रहे थे और सावधानी बरतते हुए उन्होंने जल्द से जल्द टेस्ट कराया. टेस्ट का रिजल्ट अभी-अभी ही आया है और दुर्भाग्य से मेरे माता पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अथॉरिटी को उनकी स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया है और हम सभी भी सावधानियां बरत रहे हैं. मुझे मिलाकर मेरे परिवार के बाकी सदस्यों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. भगवान की दया से वे अभी ठीक हैं और आप सभी का प्यार और आशीर्वाद उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने में मदद करेगा.





आपको बता दें, तमन्ना भाटिया के अलावा 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके साथ ही अनुपम खेर के भाई, भाभी और उनकी मम्मी भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं.