नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पर बन रही बायोपिक फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. ये फिल्म इसी साल 29 जून 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन हॉकी लीजेंड संदीप सिंह की बायोपिक सूरमा भी रिलीज हो रही है जिसमें पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं. वहीं संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
आज सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की गई है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं विधु विनोद चोपड़ा इसके प्रोड्सयूर हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
इस फिल्म में संजय दत्त की पत्नी मान्यता की भूमिका में दीया मिर्जा हैं. इसके अलावा इस फिल्म में सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, परेश रावल, करिश्मा तन्ना और विकी कौशल सहित कई और सितारे भी हैं.