नई दिल्ली: आप ये सोच रहे होंगे कि सलमान और शाहरूख के बीच झगड़े का मुद्दा तो काफी पुराना है. कहीं हम गड़े मुर्दे तो नहीं उखाड़ रहे. तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं. हम यहां इस साल होने वाले नए जंग की बात कर रहे हैं जहां कि सलमान खान और कैटरीना कैफ को पाने के लिए जंग करेंगे.
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही शाहरूख की फिल्म ज़ीरो का टीजर रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में शाहरूख एक बौने का किरदार निभाते दिखाई देंगे. इस फिल्म में शाहरूख के साथ सलमान भी नज़र आएंगे. शाहरूख ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में खुद ये जानकारी दी है. शाहरूख ने कहा, ''मैं फिल्म में मेरठ से मुंबई आता हूं तो उनसे मुलाकात होती है.''
हैप्पी बर्थडे: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना कदम जमा चुकी हैं दीपिका पादुकोण, जानें- दिलचस्प बातें
शाहरूख ने इस बारे में आगे बताया, ''एक दिन हम आनंद एल. राय साथ में पूल खेल रहे थे उस दौरान सलमान भी घर पाए. वो अबराम के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल लेकर आए. उसी दौरान ने आनंद ने मुझसे कहा, 'पूछ लूं उनसे'. तो मैंने कहा, 'पूछ लो'. पूछते ही सलमान ने 'हां' कर दिया. उसके बाद डेट मिली और हमने शूट कर लिया. ये बहुत इंटरेस्टिंग हैं. लोगों का बहुत प्यार है. दोनों सालों से काम कर रहे हैं. अलग-अलग किस्म का काम करते हैं. दोस्ती भी है...तो अब बड़ी खुशी होती हैं.''
बर्थडे स्पेशल: क्लीवेज से लेकर 'पद्मावती' तक, विवादों को पीछे छोड़ दीपिका ने अपने नाम की कामयाबी
बता दें कि शाहरूख ने सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में भी साथ नज़र आए थे. इस बारे में शाहरूख ने बताया, ''मैंने उनकी फिल्म में काम किया वो बहुत कम था. वो बहुत थोड़ा सा काम है. लेकिन उन्होंने जो आनंद की फिल्म में किया वो बहुत मेहनत का काम है.''
इस फिल्म में सलमान गेस्ट रोल में नज़र आएंगे. इन दोनों सुपरस्टार्स पर एक गाना फिल्माया गया है. इस गाने में सलमान और शाहरूख दोनों ही कैटरीना कैफ को अपनी माशूका बता रहे हैं. शाहरूख ने इस बारे में बताया, ''ये शूट करना बहुत कठिन था लेकिन जल्दी हो गया. हमने सोचा था कि इसे पूरा करने में तीन दिन लगेंगे लेकिन वो दो दिन में हो गया.''
बता दें कि इस फिल्म में एक बौने का किरदार निभाते दिखाई देंगे. इस फिल्म को आनंद एल. राय डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी भूमिका में होंगी लेकिन टीजर में उनके किरदार के बारे में कुछ भी जाहिर नहीं किया गया है. इन तीनों कलाकार को 'जब तक है जान' में एक साथ देखा गया था. फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.
यहां क्लिक करके देखें टीजर-