मुंबई: फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त अपना इलाज कराने के किए मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हो गए. उल्लेखनीय है कि संजय दत्त के फेफड़ों का कैंसर एडवांस्ड स्टेज में पहुंच गया है.


संजय दत्त इस शनिवार यानी 15 अगस्त को टेस्ट कराने के लिए इसी अंबानी अस्पताल में देखे गये थे, इसके एक दिन बाद यानी रविवार को संजय सुबह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. जहां संजय पर कई तरह के टेस्ट किये गए. शाम करीब 5.15 बजे संजय दत्त लीलावती से अपने घर के लिए रवाना हो गए थे.


गौरतलब है कि कल शाम तकरीबन 7.00 बजे संजय दत्त बांद्रा के इम्पीरियल हाइट बिल्डिंग से अस्पताल में भर्ती होने के लिए नीचे उतरे, उन्हें बाय बाय कहने के लिए उनकी पत्नी मान्यता दत्त, उनकी दोनों बहनें (प्रिया दत्त और नम्रता दत्त) भी नजर आईं और साथ ही उनके कुछ करीबी भी नज़र आए. उस वक्त संजय दत्त काफी शांत नजर आ रहे थे और जाते जाते उन्होंने वहां इकट्ठा फोटोग्राफरों को विक्टरी का साइन दिखाते हुए अपने लिए दुआ करने की बात भी कही.


बता दें कि इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि संजय दत्त अपना इलाज कराने‌ के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं,‌ लेकिन मुंबई बम धमाकों में एक सजायाफ्ता मुजरिम होने के नाते उन्हें अमेरिका में इलाज कराने की अनुमति नहीं मिली तो वो सिंगापुर में अपना इलाज कराने के लिए जा सकते हैं.


इस रविवार को लीलावती अस्पताल‌ में संजय दत्त के इलाज से जुड़े एक डॉक्टर ने एबीपी न्यूज़ को बताया था कि संजय फिलहाल विदेश ना जाकर मुंबई में ही अपना इलाज करवा सकते हैं. फिलहाल कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी ने‌ संजय दत्त के इलाज को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है और ना ही ये बताया है कि वो कब तक इस अस्पताल में अपना इलाज कराएंगे.