Sandeep Reddy Vanga On Javed Akhtar: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल (Animal) की कई सेलेब्स ने आलोचना की है. इस फिल्म को लोगों ने बहुत नेगेटिव भी बताया था. उनमें से एक लिरिसिस्ट जावेद अख्तर भी थे. जावेद अख्तर ने रणबीर कपूर की एनिमल को खतरनाक बताया था. जावेद अख्तर का फिल्म को लेकर कमेंट संदीप को पसंद नहीं आया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बातचीत की है. संदीप ने जावेद अख्तर को नसीहत दी है कि वो अपने बेटे फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनीं मिर्जापुर भी देख लें.


एनिमल बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. बॉक्स ऑफिस के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचा रही है. फिल्म को लेकर अब संदीप खुलकर बात कर रहे हैं. उन्होंने जावेद अख्तर के कमेंट का भी जवाब दिया है.


संदीप रेड्डी से दिया जवाब
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में संदीप रेड्डी ने कहा- 'ये एकदम साफ है कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है. उनके कमेंट से साफ होता है कि उन्होंने पूरी फिल्म नहीं की है. अगर कोई फिल्म देखे बिना कमेंट कर रहे हैं तो मैं इस बारे में क्या करुं? जाहिर सी बात है कि आपको बुरा लगता है क्योंकि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है और सिर्फ वो ही नहीं बल्कि उन लोगों ने भी नहीं देखी है जो आर्ट पीस पर कीचड़ उछाल रहे हैं. वो अपने चारों तरफ पहले क्यों नहीं देखते हैं.'


फरहान को क्यों नहीं दी नसीहत
संदीप ने आगे कहा- 'उन्होंने फरहान अख्तर को यही बात क्यों नहीं कही थी जब वो मिर्जापुर प्रोड्यूस कर रहे थे. दुनियाभर की गाली मिर्जापुर एक शो में है. मैंने पूर शो नहीं देखा है. जब शो तेलुगू में ट्रांसलेट हुआ, तब आप उसे देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे उल्टी आ रही हो. वो अपने बेटे के काम को क्यों नहीं चेक कर रहे हैं?'


बता दें एनिमल जब से रिलीज हुई है तब से डिबेट का हिस्सा बनी हुई है. फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियन्स के मिक्स रिव्यू मिले हैं.


ये भी पढ़ें: TBMAUJ Advance Booking Day 1: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म की धुआंधार एडवांस बुकिंग, रिलीज से पहले ही छाप लिए इतने नोट