Sanam Teri Kasam 2: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की साल 2016 में फिल्म आई थी सनम तेरी कसम. ये फिल्म जब आई थी तब ही इसने लोगों का दिल जीत लिया था. इसी साल इसे फरवरी में दोबारा रिलीज किया गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया है. 9 साल बाद दोबारा रिलीज हुई सनम तेरी कसम को बहुत पसंद किया गया और इसके बाद ही मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला कर लिया है. सनम तेरी कसम 2 की स्टारकास्ट को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. जिसके बारे में को-डायरेक्टर विनय सप्रू ने खुलासा कर दिया है.

Continues below advertisement

हिंदी रश से खास बातचीत में विनय सप्रू ने बताया कि सनम तेरी कसम 2 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन नजर आने वाली हैं या नहीं. मावरा के फिल्म में कास्टिंग को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

मावरा नहीं होंगी फिल्म का हिस्साविनय सप्रू और राधिका राव ने फिल्म के बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया कि जब सनम तेरी कसम पहली बार रिलीज हुई थी तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थे लेकिन जब ये दोबारा रिलीज हुई तो शानदार रही और उसके सीक्वल का सबसे ज्यादा इंतजार है. जब स्टारकास्ट के बारे में पूछा गया तो विनय ने कहा- 'मावरा होकेन तो नहीं है.'

Continues below advertisement

बता दें कुछ दिनों पहले हर्षवर्धन राणे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके ये साफ कर दिया था कि अगर फिल्म की पुरानी कास्ट वापस आएगी तो वो सीक्वल का हिस्सा नहीं बनेंगे. हर्षवर्धन ने मावरा की तरफ हिंट दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर्षवर्धन और मावरा के बीच बहस छिड़ गई थी.

मेकर्स ने बताया कि उन्होंने जब फिल्म का पहला पार्ट बनाया था तभी इसका सीक्वल प्लान कर लिया था मगर बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं करने की वजह से उन्होंने सीक्वल को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. अब जब फिल्म री-रिलीज हुई है तो इसके सीक्वल की डिमांड बढ़ गई है और वो अब सनम तेरी कसम 2 पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'सुनीता को छोड़ दोगे तो भिखारी बन जाओगे', जब गोविंदा की मां ने एक्टर को दी थी ये वॉर्निंग