Sunny Deol Dialogues For Pakistant: पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान से बदला लेते हुए ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाक और पीओके में घुसकर 9 आंतकी ठिकाने तबाह कर दिए थे. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान सनी देओल के कई डायलॉग्स सोशल मीडिया पर वायपल हो रह हैं. इन डायलॉग्स को सुनकर पाकिस्तानियों के कानों से खूब निकल जाएगा.
सनी देओल के इन डायलॉग्स को सुनकर पाकिस्तानियों को मिर्ची लगेगी
- सनी देओल की साल 2001 में आई गदर के डायलॉग्स खूब फेमस हुए थे. तारा सिंह के किरदार में सनी के ये डायलॉग्स सुन वाकई पाकिस्तानी खार खा जाएंगे. तारा सिंह के किरदार में जब सनी अमीषा स्टारर किरदार सकीना को लेने पाकिस्तान जाते हैं तो वे ललकारते हुए कहते हैं- “अशरफ अली! आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा.”
- गदर एक प्रेमकथा का ये डायलॉग भी काफी फेमस हुआ था जिसमें सनी देओल कहते हैं, “ ये मुल्क कोई खेत का टुकड़ा नहीं है, जो यूं ही बंट जाएगा.’
- गदर के तारा सिंह का ये डायलॉग भी काफी पसंद किया गया था, “ अगर आज भी आपके देश के लोगों को भारत वापस जाने का मौका मिले तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाएगा, कटोरा लेकर घूमोगे और भीख भी नहीं मिलेगी.”
- सनी देओल के इस डायलॉग को सुनकर तो वाकई पाकिस्तानियों का खून खौल उठेगा- किन हिंदुस्तानियों को गोली से उड़ाएंगे आप लोग, हम हिंदुस्तानियों की वजह से आप लोगों का वजूद है, दुनिया जानती है कि बंटवारे के वक्त हम लोगों ने आप लोगों को 65 करोड़ रुपये दिए थे तब जाकर आपके छत पर तिरपाल आई थी, बरसात से बचने की हैसियत नहीं है और गोलीबारी की बात कर रहे हैं आप लोग.
वाकई सनी देओल की गदर के ये डायलॉग्स भारत और पाकिस्तान के तल्ख संबंधों के बीच सटीक बैठते हैं. ये डायलॉग्स पाकिस्तानियों के गले के नीचे नहीं उतरेंगे.