बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सना खान ने यूं तो  गुजरात के मुफ्ति अनस सैयद से 20 नवंबर को शादी की थी. लेकिन इन दोनों की शादी, मेहंदी और वलीमें से जुड़े वीडियो और फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर खासी चर्चा बटोर रही हैं.

मुफ्ति अनस सैयद ने हाल ही में अपने निकाह का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह वीडियो खूब देखा जा रहा है और इसे  जिसे अब तक 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनका निकाह जुमा यानी शुक्रवार की नमाज के बाद मस्जिद में हुआ था.

अपने निकाह का वीडियो शेयर करते हुए अनस ने लिखा, "निकाह सेरेमनी, जुमा की नमाज के बाद निकाह मस्जिद में हुआ. मौलाना कलीम सिद्दीकी की मौजूदगी में मौलाना अहमद लाट साहब ने निकाह पढ़वाया."

इससे पहले सना खान ने अपने पति के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह आयतुल कुर्सी पढ़ती हुई नजर आ रही थीं. सना ने ये वीडियो शेयर करते हुए ल‍िखा, 'अयातुल कुरसी... ये आपको बुरी नजर से बचाए, घर से बाहर जाने से पहले और हर नमाज के बाद इसे बोलना न भूलें. जब भी आपका साथ घर से काम के ल‍िए बाहर न‍िकले ये सुरह को जरूर बोलें..'

सना खान की बात करें तो उन्हे बिग बॉस के जरिए फैन बेस मिला था. इसके बाद सना कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में भी दिखाई दीं. सना खान ने  अब फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर कर इसकी घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें:

टूटे रिश्तों और दोस्ती पर बोले Salman Khan, 'एक बार कोई नज़रों से दूर हुआ तो दिमाग से भी दूर हो जाता है'