बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा लंदन में निक जोनस के साथ अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी मना रही हैं. प्रियंका जहां ग्लोबल स्टार हैं. इंडिया से लेकर अमेरिका तक अपने टैलेंट का डंका बजवा चुकी हैं. वहीं, निक इंटरनेशनल म्यूजिशियन और सिंगर हैं. दोनों ही सितारे अपनी फेशनेबल और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं.
आपको बता दें कि दोनों के अमेरिका में दो घर हैं. पहला घर लॉस एंजिलिस में है जहां इस कपल का ज्यादा से ज्यादा वक्त बीतता है. यह घर नहीं मेंशन है जिसमें जिम्नेशियम, रेस्त्रां, मूवी थिएटर, इंडोर बास्केटबॉल कोर्ट और लाउन्ज/गेम्स रूम जिसमें पूल टेबल भी मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत तकरीबन 150 करोड़ रुपए है.
सगाई से पहले प्रियंका इस घर में निक के साथ छुट्टियां मनाने भी गई थीं. ये तो घरों की बात, प्रियंका की लग्जरी गाड़ियों की बात करें तो इसमें रोल्स रॉयस घोस्ट जैसी कार शामिल है जिसकी कीमत तकरीबन 5.25 करोड़ है. इसके अलावा इस कपल के पास 1960 फ़ोर्ड थंडरबर्ड जैसी क्लासिक कार भी है जिसे निक जोनस ने कुछ साल पहले खरीदा था.