साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली सामंथा रुथ प्रभु अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ और बेबाक बयान को लेकर जानी जाती हैं.2010 में करियर की शुरुआत करने वाली सामंथा ने तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया और अपनी मेहनत के दम पर अलग पहचान बनाई.
सामंथा रुथ प्रभु उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो कभी भी अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती हैं. रियल लाइफ में भी सामंथा काफी ज्यादा ग्लैमरस और बिंदास हैं. द फैमिली मैन 2 सीरिज से सामंथा को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी.अपने बेबाद बयान की वजह से सामंथा अक्सर मुसीबत में फंसती रहती हैं.
सामंथा को झेलनी पड़ी थी नफरत
एक बार उन्होंने ऐसा कुछ कहा जिसकी वजह से एक्ट्रेस को लोगों ने खूब ट्रोल किया.2017 में एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने फिजिकल होने को लेकर बयान दिया था. एक्ट्रेस को इस बयान की वजह से काफी नफरत झेलने को मिली थी. सामंथा का स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
पूरे दिन रह सकती हूं भूखी
इंटरव्यू के दौरान सामंथा से पूछा गया था कि वो फिजिकल होना और फूड में से किसे चुनेंगी. इस पर एक्ट्रेस ने बिना कुछ सोचे-समझे कह बोल दिया- फिजिकल होना. सामंथा ने आगे कहा था कि मैं फिजिकल होना ज्यादा प्रेफर करुंगी, क्योंकि भूखी तो मैं पूरे दिन रह सकती हूं.
जमकर हुई थीं ट्रोल
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें एक दिन भूखा रहना मंजूर है.एक्ट्रेस को उनके इस स्टेमेंट के लिए काफी ट्रोल किया गया. हालांकि, वो अपनी बातों पर टिकी रहीं. ट्रोल होने के बाद भी सामंथा सामने से आकर इन बातों को लेकर किसी प्रकार की कोई सफाई नहीं दी थी.
ये भी पढ़ें:- बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर पछताई टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस, दिए ऐसे-ऐसे सीन्स हो गईं बदनाम