साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस सामंथा रथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इसी महीने पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक का एलान करने के बाद पहली बार दिखाई दीं. जल्द ही वो तेलगू भाषा के शो कौन बनेगा करोड़पति में दिखाई देंगी. इस शो को पॉपुलर एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) होस्ट करते हैं. इस शो में वो बतौर कंटेस्टेंट दिखाई देंगी. इस शो को उनसे पहले उनके एक्स ससुर नागार्जुन होस्ट किया करते थे. 


तेलगू के केबीसी में दिखाई देंगी सामंथा


जेमिनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सामंथा के साथ प्रसारित होने वाले शो का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें जूनियर एनटीआर शो में उनका स्वागत करते दिखाई देते हैं. शो के दौरान सामंथा कहती हैं कि वो थोड़ा सा घबराई हुई हैं, जिस पर जूनियर एनटीआर भी कहते हैं कि ये होना भी चाहिए क्योंकि वो 'हॉट सीट' पर बैठी हुई हैं. जूनियर एनटीआर मजाक में कहते हैं कि जहां दूसरे प्रतियोगी शो में ₹1000 से ₹1 करोड़ तक की कमाई करते हैं, वहीं सामंथा पहले से ही करोड़पति हैं, लेकिन ₹1000 से शुरुआत कर रही हैं. जूनियर एनटीआर के साथ ये शो 14 अक्टूबर को प्रसारित होगा. 



सामंथा ने सोशल मीडिया पर कही ये बात


सामंथा और नागा ने इस महीने की शुरुआत में ही अलग होने की घोषणा की थी, दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के लिए एक मैसेज लिखकर तलाक का एलान किया. उन्होंने लिखा कि, "हमारे सभी फैंस के लिए, हमने काफी सोचने समझने के बाद पति-पत्नी के तौर पर अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है. हम भाग्यशाली हैं कि एक दशक से ज्यादा की दोस्ती हमारे रिश्ते का मूल हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक स्पेशल बंधन रहेगा. हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय में हमारा समर्थन करें और हमें आगे बढ़ने के लिए जरूरी प्राइवेसी दें." सामंथा और नागा के तलाक पर एक्ट्रेस के ससुर अभिनेता नागार्जुन ने भी दुख जताया था. 


ये भी पढ़ें-


Dance Deewane 3 Winner: Piyush Gurbhele-Rupesh Soni की जोड़ी ने जीता डांस दीवाने सीजन 3 का खिताब, इनाम में मिले 40 लाख रुपये और एक कार  


Bigg Boss 15: वीकेंड का वार में उठा बाथरुम लॉक खोलना का मुद्दा, Prateek पर भड़के Salman तो Nikki Tamboli ने किया सपोर्ट