Sam Bahadur Success Party Inside Pics: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' ने लोगों का खूब दिल जीता. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में बीती रात फिल्म की टीम ने इसकी सफलता का जश्न मनाया. जिसमें विक्की कौशल और सान्या मल्होत्रा भी शामिल हुए. अब इस पार्टी की दो इनसाइड फोटोज विक्की ने फैंस के साथ भी शेयर की हैं.

Continues below advertisement

विक्की कौशल ने दिखाई सैम बहादुर की सक्सेस पार्टी की झलक

'सैम बहादुर' की सक्सेस का जश्न बीती रात मुंबई में मनाया गया. जिसमें विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा, मेघना गुलजार समेत कई सितारे नजर आए. अब विक्की कौशल ने पार्टी की दो इनसाइड तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की हैं. इसमें पहली तस्वीर में विक्की और मेघना एकसाथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. पार्टी में विक्की बेहद डेशिंग लुक में दिखे. उन्होंने चश्मे से अपना लुक पूरा किया था. ये तस्वीरें अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

Continues below advertisement

पार्टी में दोस्तों संग पोज देते नजर आए विक्की

वहीं दूसरी तस्वीर में विक्की कौशल फिल्म की कास्ट और पार्टी में शामिल हुए मेहमानों के साथ फोटो क्लिक कराते दिखे. इस तस्वीर में सान्या मल्होत्रा भी नजर आ रही हैं. जो इस पार्टी में ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में कहर ढहाती नजर आई. बता दें कि सान्या ने फिल्म में विक्की की पत्नी का रोल निभाया है.

फिल्म में विक्की ने निभाया था सैम का किरदार

विक्की कौशल की ये फिल्म ‘सैम बहादुर’ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक थी. जिसमें विक्की ने सैम का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हुई है. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसने रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दी थी.

पार्टी से गायब दिखीं फातिमा सना शेख

वहीं फिल्म में विक्की कौशल और सान्या मल्होत्रा के अलावा एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी नजर आई थी. जिन्होंने इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया था. लेकिन फिल्म की सक्सेस पार्टी में फातिमा सना शेख नजर नहीं आईं. बता दें कि इससे पहले भी सान्या और फातिमा सना शेख एकसाथ फिल्म ‘दंगल’ में काम कर चुकी हैं. दोनों की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म में उनके साथ आमिर खान नजर आए थे.

ये भी पढ़ें-

जब ‘गुंटूर कारम’ में स्मोकिंग सीन करने पर महेश बाबू के साथ हो गया था बड़ा हादसा, फिर ऐसे हुई शूटिंग पूरी