Sam Bahadur Advance Booking Report:  एक दिसंबर को सिनेमाघरों में विक्की कौशल (Vicky Kaushal)  स्टारर 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) रिलीज होने जा रही हैं. इस फिल्म को रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'एनिमल' (Animal)  के साथ क्लैश करना होगा. हालांकि दोनो ही फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं. वहीं इनकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं. चलिए यहां जानते हैं विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है?


‘सैम बहादुर’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है?
विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ भी साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि फिल्म को लेकर ज्यादा बज नहीं है. बता दें कि इस फिल्म में विक्की कौशल ने  ने देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है. फिल्म में विक्की के अलावा सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना सेख ने भी अहम किरदार निभाए हैं. वहीं ‘सैम बहादुर’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.



  •  सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ के अभी तक 18 हजार 861 टिकटों की सेल हुई है.

  • जिसके बाद फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अभी तक 64 लाख 13 हजार रुपये कमा लिए हैं.


एडवांस बुकिंग में सैम बहादुर को एनिमल ने छोड़ा पीछे
‘सैम बहादुर’ की फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए एडवांस बुकिंग काफी धीमी स्पीड से हो रही है. फिल्म अभी तक प्री टिकट सेल में 1 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. वहीं रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की बंपर एडवांस बुकिंग हो रही है और ये प्री टिकट सेल में अब तक 6 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. ऐसे में ‘एनिमल’ के आगे विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ फीकी लग रही है. अब देखने वाली बात होगी कि रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर रणबीर की एनिमल के आगे विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ कितना कमा पाती है?


ये भी पढ़ें: -Tiger 3 Box Office Collection Day 15: संडे को Tiger 3 ने बॉक्स ऑफिस पर फिर भरी दहाड़, कमाई में आया उछाल, 300 करोड़ से बस इतनी दूर है फिल्म, जानें-15वें दिन का कलेक्शन


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆