Animal Vs Pathaan: रणबीर कपूर की 'एनिमल' देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है और इसका सबूत इसकी रिकॉर्ड तोड़ कमाई है. ये क्राइम थ्रिलर फिल्म हर दिन इतिहास रच रही है और तमाम फिल्मों को धूल चटा रही है. वहीं अब 'एनिमल' ने कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया है.

Continues below advertisement

'एनिमल' ने तोड़ा ‘पठान’ का रिकॉर्डसंदीप रेड्डी वांगा निर्देशित 'एनिमल' का दुनिभार में हाहाकार मचा हुआ है. ये फिल्म हर रोज नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. वहीं अब 'एनिमल' ने ऑस्ट्रेलिया में 4.75 मिलियन डॉलर और कनाडा में 6.14 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. इसी के साथ यह फिल्म अब विदेशों में रिलीज होने वाली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है.

दिलचस्प बात यह है कि 'एनिमल' ने शाहरुख खान की जनवरी रिलीज 'पठान' को को करारी पटखनी दे दी है. 'पठान'  नेऑस्ट्रेलिया में 4.72 मिलियन डॉलर और कनाडा में 6.05 डॉलर मिलियन के कलेक्शन किया था. ऐसे में विदेशी बाजार में 'एनिमल' सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है. वहीं रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर एक्शन से भरपूर ड्रामा ने रिलीज के केवल 16 दिनों के भीतर वर्ल्डवाइड 817.36 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करके ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर एक नया बेंचमार्क भी सेट कर दिया है.

Continues below advertisement

'एनिमल' ने भारत में कितनी की कमाई? 'एनिमल' घेरलू बॉक्स ऑफिस पर भी राज कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन भी 15 करोड़ का कलेक्शन किया और पठान, जवान सहित कईं फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. इसी के साथ 'एनिमल' ने 17 दिनों में देशभर में 512.94 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

क्या 'एनिमल' की कमाई पर 'डंकी'  और'सलार' की रिलीज़ से पड़ेगा असर? 'एनिमल'1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, सुरेश ओबेरॉय और प्रेम चोपड़ा जैसे शानदार कलाकारों ने दमदार परफॉर्म किया है. फिलहाल 'एनिमल' सिनेमाघरों में एकछत्र राज कर रही है हालांकि अब ये देखना है कि शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सलार' की रिलीज़ के साथ, आने वाले हफ्तों में फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें:-Animal Box Office Collection Day 17:तीसरे संडे फिर ‘एनिमल’ ने रचा इतिहास, 500 करोड़ के पार हुई Ranbir Kapoor की फिल्म, 'पठान', 'जवान' और 'दंगल' को चटाई धूल, जानें- 17वें दिन का कलेक्शन