Sam Bahadur Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ सिनेमाघरों में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के साथ रिलीज हुई थी. ‘एनिमल’ के जबरदस्त क्रेज के बावजूद ‘सैम बहादुर’ भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्म मिल रहा है. हालांकि विक्की कौशल की फिल्म की रिलीज के पहले दिन शुरुआत थोड़ी धीमी रही थी लेकिन वीकेंड पर ‘सैम बहादुर’ ने एनिमल को जबरदस्त टक्कर दी और शानदार कलेक्शन किया है. चलिए यहां जानते हैं ‘सैम बहादुर’ ने रविवार को कितनी कमाई की है?


सैम बहादुर’ ने रविवार को कितना कलेक्शन किया है?
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है. मेघना गुलजार की डायरेक्शनल फिल्म को पहले दिन से ही संदी रेड्डी वांगा निर्देशित ‘एनिमल’ से क्लैश करना पड़ा है बावजूद इसके विक्की कौशल की फिल्म भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के पहले दिन 6.25 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद शनिवार को यानी दूसरे दिन ‘सैम बहादुर’ की कमाई में 44 फीसदी का उछाल आया और इसने 9 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 10.30 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘सैम बहादुर’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 25.55 करोड़ रुपये हो गई है.


सैम बहादुर’ ने तीन दिनों में 25 करोड़ का आंकड़ा किया पार
‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. ये फिल्म रणबीर कपूर की क्राइम थ्रिलर ‘एनिमल’ को जबरदस्त टक्कर दे रही है. विक्की कौशल की इस फिल्म ने तीन दिनों में 25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अब देखने वाली बात होगी कि मंडे टेस्ट में फिल्म का क्या रिजल्ट रहता है.


यह भी पढ़ें: Urfi Javed का इंस्टाग्राम अकाउंट इस वजह से हो गया था सस्पेंड, अब हुआ रीएक्टिवेट, पोस्ट शेयर कर कहा- 'प्लीज डिसाइड कर लो'