Sam Bahadur Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) 1 दिसंबर, 2023 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'एनिमल' (Animal) से क्लैश के बावजूद 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का खाता 6.25 करोड़ रुपये से खुला है. अब फिल्म 'सैम बहादुर' के दूसरे दिन की कमाई का भी आंकड़ा सामने आ चुका है. 


दूसरे दिन 'सैम बहादुर' ने कर ली इतनी कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' ने दूसरे दिन 8.56 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है. फाइनल डेटा आने के बाद इसे आंकड़े में बढ़त देखने को मिल सकती है. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में 14.81 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. 'सैम बहादुर' विक्की कौशल के करियर की तीसरी हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है.






तीसरी हाईएस्ट ओपनर फिल्म बनी 'सैम बहादुर'
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दूसरे नंबर पर 'राजी' है, जिसमें विक्की कौशल के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आई थी. साल 2018 में रिलीज हुई इस मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन 7.53 करोड़ रुपये रहा था. 


बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई 'सैम बहादुर' की शुरुआत
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) से क्लैश होने पर भी 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) ने ठीक-ठाक शुरुआत की है. हालांकि, फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. उससे भी ज्यादा विक्की कौशल की एक्टिंग को सराहा जा रहा है. ऐसे में फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल सकता है और वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर आने वाले दिनों में विक्की कौशल की फिल्म कमाई के मामले में क्या कमाल दिखा पाती है. इस मूवी का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है.


यह भी पढ़ें- Animal Online Leak: 'एनिमल' की बंपर ओपनिंग के बीच मेकर्स को लगा बड़ा झटका, फुल HD प्रिंट में लीक हुई Ranbir Kapoor की फिल्म, फ्री में डाउनलोड कर देख रहे लोग