Sam Bahadur Box Office Collection Day 17: विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी ये बायोग्राफिकल फिल्म रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. क्लैश के बावजूद फिल्म 'एनिमल' की रफ्तार के आगे डटी हुई है और धीरे-धीरे 100 करोड़ के क्लब की तरफ कदम बढ़ा रही है. 

सैकनिल्क की मानें तो विक्की कौशल की फिल्म का कलेक्शन पिछले एक हफ्ते से 2 से ढाई करोड़ के बीच सिमटा हुआ था. हालांकि तीसरे शनिवार फिल्म का कलेक्शन में इजाफा हुआ और फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. वहीं अब 17वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक अब तक फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 76.85 रुपए हो गया है.

'सैम बहादुर' का डे-वाइज कलेक्शन

Day 1  ₹ 6.25 करोड़
Day 2  ₹ 9 करोड़
Day 3  ₹ 10.3 करोड़
Day 4  ₹ 3.5 करोड़
Day 5  ₹ 3.5 करोड़  
Day 6 ₹ 3.25 करोड़ 
Day 7 ₹ 3 करोड़
Day 8 ₹ 3.5 करोड़
Day 9 ₹ 6.75 करोड़
Day 10 ₹ 7.5 करोड़
Day 11 ₹ 2.15 करोड़
Day 12 ₹ 2.45 करोड़
Day 13 ₹ 2 करोड़
Day 14
₹ 1.65 करोड़
Day 15 ₹ 2.25 करोड़
Day 16 ₹ 4.5 करोड़
Day 17 ₹ 5.50 करोड़
कुल ₹ 76.85 करोड़
 
'सैम बहादुर' की स्टारकास्ट
'सैम बहादुर' एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसमें विक्की कौशल ने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके साथ सान्या मलहोत्रा ने अहम किरदार निभाया है. वहीं फातिमा सना शेख भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल अदा किया है. 
 

 
विक्की कौशल का वर्कफ्रंट
विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो अब वे शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डंकी' में दिखाई देंगे. राजकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 21 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 17: 500 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी ''एनिमल''! 17वें दिन की कमाई से बनाया रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन