Sam Bahadur Box Office Collection Day 12:विक्की कौशल की वॉर ड्रामा फिल्म ‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से ही रणबीर कपूर की क्राइम थ्रिलर ‘एनिमल’ से मुकाबला कर रही है. हालांकि ये फिल्म ‘एनिमल’ जितनी धुंआधार कमाई तो नहीं कर पा रही है लेकिन धीरे-धीरे ही आगे बढ़ते हुए फिल्म ने अपना बजट वसूल कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 12वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

Continues below advertisement

‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 12वें दिन कितनी कमाई की?

‘सैम बहादुर’ को क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला बावजूद इसके फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. दरअसल फिल्म की कमाई पर रणबीर कपूर की एनिमल के चलते काफी असर हुआ है. ‘सैम बहादुर’ अब रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है.

Continues below advertisement

  • ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के दूसरे मंडे 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरूआती आंकड़े भी आ गए हैं.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 2.40 करोड़ (early estimates) का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ फिल्म की 12 दिनों की कुल कमाई अब 61.10 करोड़ रुपये हो गई है.

‘सैम बहादुर’ की कमाई के डे वाइज आंकड़े

Day 1 6.25 करोड़
Day 2 9 करोड़ 
Day 3 10.3 करोड़
Day 4 3.5 करोड़
Day 5 3.5 करोड़
Day 6 3.25 करोड़
Day 7 3 करोड़
Day 8 3.5 करोड़ 
Day 9 6.75 करोड़ 
Day 10 7.5 करोड़ 
Day 11 2.15 करोड़ 
Day 12 2.40 करोड़ (early estimates)
टोटल कलेक्शन 61.10 करोड़

‘सैम बहादुर’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली है कमाई‘सैम बहादुर’ की दुनियाभर की कमाई की बात करें तो ये फिल्म वर्ल्डवाइड अभी भी 100 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई है. फिल्म ने अभी तक 81.8 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है.  

‘सैम बहादुर’ स्टार कास्टयह फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड बायोपिक है.  मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने रिलीज के 12 दिनो में अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘सैम बहादुर’ में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ के किरदार को निभाया है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने भी अहम रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ें: 'पांच साल कब निकल गए पता ही नहीं चला...' Kapil Sharma ने शादी की सालगिरह पर गिन्नी चतरथ पर लुटाया प्यार, पोस्ट कर लिखी ये बात