Reena Roy Quit Acting To Get Married: रीना रॉय (Reena Roy) ने 70 से 80 के दशक तक बॉलीवुड पर राज किया है. वह इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उनकी फिल्मों का लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज था. रीना रॉय की खूबसूरती ही नहीं उनकी अदाकारी के लोग भी दीवाने थे, लेकिन शादी के बाद उनका करियर पूरी तरह तबाह हो गया. आज वह गुमनामी की जिंदगी बिता रही हैं.


शत्रुघ्न सिन्हा संग मशहूर रही लव स्टोरी
रीना रॉय पिछले कई सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब वह एक से एक हिट फिल्में देने के लिए मशहूर थीं. साल 1972 में बॉलीवुड में कदम रखने के बाद रीना रॉय की लाइफ में शत्रुघ्न सिन्हा की एंट्री हो गई थी. बताया जाता है कि रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा की लव स्टोरी के खूब चर्चे होते थे. हालांकि, 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए थे.






पाकिस्तानी क्रिकेटर से रचा ली थी शादी
बताया जाता है कि जब शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम सिन्हा से शादी कर ली थी, तो रीना रॉय हैरान रह गई थीं. उनका दिल टूट गया था. एक्टर से ब्रेकअप के बाद रीना की लाइफ में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान की एंट्री हुई. कुछ समय तक डेट करने के बाद एक्ट्रेस ने उनसे साल 1983 में शादी रचा ली थी. शादी के बाद रीना रॉय पाकिस्तान चली गई थीं. एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया जिनका नाम कपल ने जन्नत रखा. हालांकि, रीना और मोहसिन की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली. दोनों के बीच खूब झगड़े भी होने लगे थे.






7 साल में टूट गया था रीना रॉय का रिश्ता
कुछ समय बाद विवाद इतना बढ़ गया कि रीना रॉय ने मोहसिन खान से साल 1990 में तलाक ले लिया था. इसके बाद एक्ट्रेस वापस भारत आ गईं, लेकिन बेटी की कस्टडी मोहसिन खान के पास थी. बताया जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय को उनकी बेटी वापस दिलाने में बड़ा रोल निभाया था. जब रीना रॉय को बेटी की कस्टडी मिली तो वह उन्हें भारत ले आईं और उनका जन्नत से बदलकर सनम रख दिया. 






रीना रॉय ने बॉलीवुड से कर लिया किनारा 
मोहसिन खान (Mohsin Khan) से तलाक के बाद रीना रॉय (Reena Roy) पूरी लाइफ सिंगल रहीं. उन्होंने किसी को भी अपना हमसफर नहीं बनाया. कहा जाता है कि जब रीना रॉय ने दोबारा बॉलीवुड में वापसी की तो उन्हें सक्सेस नहीं मिली. इसके बाद रीना रॉय ने फिल्मी दुनिया से पूरी तरह किनारा कर लिया और अब वह गुमनामी की जिंदगी बिता रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीना रॉय अपनी बेटी के साथ मिलकर मुंबई में एक्टिंग क्लासेस चलाती हैं.


यह भी पढ़ें- Rohit Bal Health Update: फैशन डिजाइनर रोहित बल की सेहत में आया सुधार, सपोर्ट के लिए पोस्ट शेयर कर दोस्तों को कहा थैंक्यू