Sam Bahadur Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर में दस्तक देगी. मूवी को लेकर फैंस में काफी क्रेज है. विक्की भी हाई जोश के साथ फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म पहले दिन कितना कमाएगी इसे लेकर अर्ली ट्रेंड्स आने शुरू हो गए हैं.


पहले दिन कितना कमाएगी विक्की की फिल्म?


Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी के 28065 टिकट बिक चुके हैं. वहीं Box Office Worldwide वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, विक्की कौशल की ये फिल्म पहले दिन 4-5 करोड़ की कमाई कर सकती है. वहीं खबरें हैं कि फिल्म को अगर रिव्यू अच्छे मिले तो वर्ड ऑफ माउथ का फायदा भी मिल सकता है और वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा. हालांकि, फिल्म की कमाई के आंकड़ों को लेकर अभी तक कुछ भी ऑफिशियली नहीं आया है.


बता दें कि विक्की की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक है. फिल्म ने पहले दिन 8.30 करोड़ की कमाई की थी. और अगर सैम बहादुर 4 या 5 करोड़ की कमाई करती है तो ये उरी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी.


सैम बहादुर की बात करें तो फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी और जीशान अय्यूब जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म में विक्की पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल निभा रहे हैं.


रणबीर कपूर की एनिमल के साथ टक्कर


मालूम हो कि सैम बहादुर की रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के साथ टक्कर है. एनिमल के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया और फिल्म के टिकट भी धुंआधार बिक रहे हैं. एनिमल का सैम बहादुर की कमाई पर असर भी देखने को मिल सकता है. एनिमल में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- घर से भागकर पहुंचा सपनों की नगरी मुंबई, फिर की कड़ी मेहनत, एक्टिंग के साथ ही राजनीति में भी अपना दम दिखा रहा ये भोजपुरी स्टार


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply