नई दिल्ली:  बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर' की दहाड़ जारी है और सलमान खान की ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है. धमाकेदार कमाई के साथ अब ''टाइगर जिंदा है'' ने 300 करोड़ कल्ब में एंट्री कर ली है. फिल्म ने 16 दिनों में 300.89 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इस आंकड़े के साथ सलमान खान की फिल्म ने आमिर खान और शाहरुख खान को पछाड़ दिया है. भले ही अभी तक 'टाइगर जिंदा है' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म न हो लेकिन इस फिल्म की धमाकेदार कमाई के बाद अब सलमान खान 300 करोड़ क्लब के बादशाह जरूर बन गए हैं. इस फिल्म के बाद किंग खान 300 करोड़ क्लब में हैं ही नहीं और टॉप 5 में आमिर की केवल दो फिल्में हैं. वहीं अब सलमान खान की 3 फिल्में इस क्लब में एंट्री कर चुकी हैं.


दंगल -387.38 

पीके -  340.80 करोड़

बजरंगी भाईजान -  320.34 करोड़

टाइगर जिंदा है - 300.89

सुल्तान -300.45 

आपको बता दें कि सलमान खान ने कमाई के मामले में आमिर खान ही नहीं बल्कि खुद अपनी ही फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ रहे हैं. हाल ही में 'टाइगर जिंदा है' ने 'सुल्तान' का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ''सुल्तान'' ने  300.45 की कमाई की थी. बता दें कि इस फिल्म ने  16 दिनों में 300.89 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

इस फिल्म ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 206 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 85.51 करोड़ रूपये कमा कर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दे दिया गया है. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है और साथ ही कैटरीना के साथ सलमान की जोड़ी को भी खूब सराहा जा रहा है.

बॉलीवुड की चटपटी खबरों के लिए क्लिक करें और पाएं सभी लेटेस्ट अपडेट्स 

आपको बता दें फिल्म ''टाइगर जिंदा है'' वर्ष 2012 में रिलीज हुई फिल्म ''एक था टाइगर'' का सेकेंड पार्ट है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की हिट जोड़ी नजर आई. फिल्म की कहानी ''एक था टाइगर'' के किरदार जोया और टाइगर की कहानी को आगे बढ़ाती है. 22 दिसंबर 2017 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था