Salman Khan On Mother's Day 2023: पूरी दुनिया में मदर्स डे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. हर किसी ने अपनी मां के साथ इस स्पेशल दिन पर तस्वीरों की. ऐसे में भला इस मामले में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान कैसे पीछे रह सकते थे. मदर्स डे के मौके पर सलमान खान ने अपनी मां सुशील चरक के साथ लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है. इन फोटो के जरिए भाईजान ने एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया है. 


मदर्स डे पर सलमान ने शेयर कीं ये फोटो
रविवार को मदर्स डे के खास मौके पर सुपरस्टार सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया . इन फोटो में सलमान मां सुशीला चरक के साथ दिखाई दे रहे हैं. मां बेटे के प्यार की ये तस्वीर आपका दिल जीत लेंगी. इस फोटो के कैप्शन में सलमान खान ने लिखा है कि- मम्मी हैप्पी मदर्स डे. इस तरह से सलमान ने अपने चाहने वालों को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं.  


सोशल मीडिया पर सामने आते ही सलमान खान और उनकी मां की ये लेटेस्ट तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.  फैंस भी सलमान खान की इन तस्वीरों पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. 






सलमान की इस फिल्म का सबको इंतजार


गौर करें सलमान खान (Salman Khan) के वर्कफ्रंट की ओर तो भाईजान की आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. सलमान की टाइगर 3 इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'टाइगर 3' (Tiger 3) में सलमान के साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर इमरान हाशमी नजर आएंगे.


 हालांकि हाल ही में ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. आलम ये रहा है कि सलमान की ये फिल्म एवरेज साबित हुई. 


यह भी पढ़ें- Parineeti और Raghav की सगाई में Priyanka Chopra ने पहनी थी बेहद महंगी रफल साड़ी, कीमत जानकर लग जाएगा शॉक