नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान हर साल की तरह इस साल भी अपने घर के बाहर खड़े हजारों फैंस को ईद की मुबारकबाद देते नज़र आए. उनकी झलक पाते ही फैंस की खुशी का ठिकाना ना रहा.


सलमान और उनके फैंस के लिए आज दोहरी खुशी का मौका था. सलमान की फिल्म भारत आज रिलीज हुई है और साथ ही ईद का त्यौहार भी है. इस मौके पर सलमान की एक झलक पाने के लिए उनके हजारों फैंस मुंबई में उनके घर के बाहर सुबह से खड़े थे.

सलमान खान ईद के इस खास मौके पर क्रीम कलर के कुर्ते में नज़र आए. हाथ में वो अपनी फेवरिट ब्रेसलेट भी पहने हुए थे.



सलमान अपनी बालकनी से फैंस को हाथ हिलाकर मुबारक बाद दी. पहले उनके साथ गार्ड शेरा भी खड़े थे. उसकी कुछ देर बाद सलमान के पिता सलीम खान भी आए और फिर मां सलमा भी दिखीं.



आपको बता दें कि ईद के मौके पर आज सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत रिलीज हुई है. इस फिल्म को पहले दिन काफी अच्छा रिस्पॉंस मिला है. करीब हर साल ही वो ईद के मौके पर तोहफे के रुप में फिल्म लेकर आते हैं.

इस फिल्म की बात करें तो इसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ और दिशा पटानी है.

देखें वीडियो