Salman Khan Critiano Ronaldo Video: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो आग की तरह फैल रहा है. इस वायरल वीडियो में सलमान खान के साथ फुटबॉल के महारथी क्रिस्टियानो रोनाल्डो साथ नजर आ रहे हैं. 


सऊदी अरब में रोनाल्डो संग दिखे सलमान खान
दरअसल, हाल ही में सऊदी अरब में टायसन फ्यूरी और फ्रांसिस नगनौ के बीच MMA मैच हुआ, जहां कई मशहूर हस्तियों को स्पॉट किया गया. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां सलमान खान के बगल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज बैठे हुए नजर आ रहे हैं.



खुशी से झूम उठे फैंस
वहीं इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. एक ही फ्रेम सलमान और रोनाल्डो को देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है.



लोगों ने कहा- 'एक फ्रेम में दो GOAT'
किसी एक एक फैन इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'अगर आप मुझसे पूछें तो यह इस साल की तस्वीर है. सलमान खान × क्रिस्टियानो रोनाल्डो.' तो किसी एक अन्य यूजर ने लिखा, "एक फ्रेम में दो GOAT.. सलमान खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो."



सलमान खान अपकमिंग फिल्म
सलमान खान ने वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया है जिसे लेकर दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला है. फैंस टाइगर और जोया की जोड़ी को बडे़ पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. फिल्म इसी साल दिवाली के खास मौके पर रिलीज होगी.


.ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अरबाज-सोहेल ने 'बिग बॉस 17' के घर के अंदर मचाया धमाल, कपल्स का बनाया मजाक, तो तहलका को दी गाली