Tiger 3 Becomes Third Biggest Opener Film Of 2023: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के एक्शन अवतार की जमकर तारीफ हो रही है. रिलीज से पहले ही 'टाइगर 3' को लेकर जबरदस्त बज़ रहा है और अब ये साल 2023 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मइस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चार फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' है. सितंबर महीने में रिलीज हुई 'जवान' ने 'पठान' की कमाई का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. किंग खान की 'जवान' ने ओपडिंग डे पर 75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इतिहास रच दिया था. अभी तक 'जवान' के पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं टूटा है.
2023 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मेंजवान- 75 करोड़पठान- 57 करोड़टाइगर 3- 44.5 करोड़गदर 2- 40.10 करोड़
लिस्ट में दूसरे नंबर भी हैं शाहरुख खान इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' जबरदस्त कमाई की थी. शाहरुख खान ने चार साल के लंबे गैप के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी, तो ऐसे में उन्हें पर्दे पर देखने के लिए ऑडियंस का भारी संख्या में थिएटर्स पहुंचना लाजिमी था. इसका फायदा फिल्म की कमाई को मिला. किंग खान की 'पठान' ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
सलमान खान की 'टाइगर 3' को मिला तीसरा स्थानअब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सलमान खान की 'टाइगर 3' ने अपनी जगह बना ली है. दिवाली के दिन यानी रविवार को रिलीज हुई मूवी का 44.5 करोड़ रुपये से खाता खुला है. इस तरह 'टाइगर 3' साल 2023 की हाईएस्ट ओपनिंग वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
'टाइगर 3' ने तोड़ा सनी देओल की 'गदर 2' का रिकॉर्डइस साल रिलीज हुई सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. इस मूवी ने 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. 'गदर 2' का फर्स्ट डे कलेक्शन 40.10 करोड़ रुपये रहा है. पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'गदर 2' चौथे नंबर पर है. सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) ने इस फिल्म के पहले दिन की कमाई को तोड़ दिया है.