Yash Raj Films Spy Universe: हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस की बात की जाए तो उसमें यशराज फिल्म्स का नाम टॉप पर शामिल होगा. यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. बीत सालों से ये देखा जा रहा है कि स्पाई थ्रिलर के मामले में भी यशराज बैनर ने काफी शोहरत हासिल कर ली है. हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान की पठान की अपार सफलता से यशराज फिल्म्स का कद स्पाई थ्रिलर के मामले में काफी बढ़ा है. इस बीच हम आपको बताने जा रहा है कि आने वाले समय में वो कौन सी फिल्में होंगी जो ययशराज फिल्म्स स्पाई का हिस्सा बनेंगी. 


ये हैं यशराज फिल्म्स स्पाई की अपकमिंग फिल्में
मंगलवार को मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में तरण ने यशराज फिल्म्स की आने वाली टॉप-3 स्पाई थ्रिलर मूवीज का जिक्र किया है. तरण के मुताबिक यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स में अगली तीन फिल्में सुपरस्टार सलमान खान की 'टाइगर 3', (Tiger 3) जोकि इस साल दिवाली पर रिलीज होनी है.

इसके बाद हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार ऋतिक रोशन की 'वॉर 2', (War 2) जिसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी करेंगे. वहीं सबसे चर्चित फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' का नाम भी इस मामले में शामिल है. इस तरह से तरण ने यशराज फिल्म्स की आने वाली धमाकेदार स्पाई थ्रिलर फिल्मों की जानकारी दी है. 






इन स्पाई थ्रिलर से यशराज फिल्म्स को मिली बड़ी कामयाबी
इससे पहले यशराज फिल्म्स 4 ब्लॉबस्टर स्पाई थ्रिलर फिल्म बना चुका है. जिसकी शुरुआत सलमान खान स्टारर 'एक था टाइगर' से हुई थी. इसके बाद 'टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान' जैसी फिल्मों ने यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस को नए मुकाम पर पहुंचाया है. ऐसे में फैंस भी यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Favourite Actress: बचपन से इस एक्ट्रेस के दीवाने थे शाहरुख खान, तारीफ में कह दिया था कुछ ऐसा कि मांगनी पड़ी थी माफी!