Ayan Mukerji Will Direct War 2: फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी जल्द ही ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म वॉर के सीक्वल का निर्देशन करते नजर आएंगे. हाल ही में अयान मुखर्जी ने बताया कि फिलहाल उनकी तीन फिल्मों की सीरीज 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल में फिलहाल थोड़ा और वक्त लगेगा क्योंकि उनकी स्क्रिप्ट को और काम करने की जरूरत है. ऐसे में वो इसबीच 'वॉर 2' का निर्देशन करेंगे. 

Continues below advertisement

हालांकि अभी तक अयान मुखर्जी ने खुद इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वो 'वॉर 2' का निर्देशन कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि वो एक 'खास फिल्म' बनाने वाले हैं, लेकिन फिल्म का नाम नहीं बताया. हालांकि, वैरायटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 'वॉर 2' होगी जो यशराज बैनर की स्पाई वर्ल्ड का एक हिस्सा है.

आदित्य चोपड़ा को पसंद आए अयान

Continues below advertisement

अयान ने अपने पोस्ट में लिखा, "मेरे पास शेयर करने के लिए एक और खबर भी है... ब्रह्मांड ने मुझे हाल ही में एक बहुत ही खास फिल्म में कदम रखने और निर्देशन करने का एक बहुत ही खास अवसर दिया है! फिल्म क्या है उस पर जब समय सही होगा तब बात करेंगे. एक अवसर जो मुझे चुनौती देता है और मुझे बहुत उत्साहित करता है ... एक जहां मैं सीखूंगा, प्रेरित होऊंगा और जहां मैं बढ़ूंगा! इसलिए, मैंने इसे लेने का फैसला किया है !!"

वैराइटी ने एक सूत्र के हवाले से कहा, “आदित्य चोपड़ा वाईआरएफ के स्पाई वर्ल्ड की फिल्मों के लिए निर्देशकों का चुनाव खुद कर रहे हैं. अयान ने बड़ी हिट फिल्में दी हैं जो सभी दर्शकों के हर वर्ग को पसंद आती हैं. साथ ही वो ये भी साबित कर चुके हैं कि बिग स्केल पर फिल्म कैसे बनाई जाती है. ऐसे में ''वॉर 2'' के लिए वो किसी यंग टैलेंट को मौका देना चाहते हैं.

वॉर 2 से हुई सिद्धार्थ आनंद की छुट्टी

हालांकि कुछ समय पहले तक खबरें थी कि सिद्धार्थ आनंद ही इसके दूसरे भाग का निर्देशन करेंगे. लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है और अयान मुखर्जी की एंट्री हो गई है. कुछ समय पहले सिद्धार्थ ने इंडिया टुडे से बात करते हुए वॉर 2 का जिक्र किया था.  यह पूछे जाने पर कि क्या 'फाइटर' के बाद, वह 'वॉर 2' या 'पठान 2' पर काम शुरू करेंगे, सिद्धार्थ ने कहा, “ईमानदारी से अभी तक कोई प्लान नहीं है. इसलिए अभी कुछ भी नहीं है और जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा.''

यह भी पढ़ें- Ayan Mukerji ने 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2-3 की रिलीज डेट की अनाउंस, जानिए-कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक