Bhumika Chawla Latest Pics: फिल्म 'तेरे नाम' (Tere Naam) हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर फिल्मों में शुमार है. आलम ये है कि सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म के फैंस आज भी आसानी से देखने को मिल जाएंगे. सलमान के जरिए निभाया गया राधे मोहन के किरदार का खुमार लोगों के आज भी सिर चढ़कर बोलता है. साथ ही इस फिल्म में निर्झरा का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla) को भला कौन भूल सकता है. 'तेरे नाम' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वालीं भूमिका इस मूवी के बाद रातों-रात स्टार बन गई थीं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अब भूमिका चावला कैसी दिखती हैं.


जानिए अब कैसी दिखती हैं सलमान खान के ये को-स्टार


साल 2003 में सलमान खान और भूमिका चावला की फिल्म 'तेरे नाम' रिलीज हुई थी. इस फिल्म को अब करीब 20 साल का समय पूरे होने जा रहा है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि भूमिका का इन 20 साल में अब तक कितना लुक बदल गया है. दरअसल भूमिका चावला के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद लेटेस्ट तस्वीरों को देख आप ये अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि भूमिका चावला तब भी अपनी खूबसूरती और मासूमियत से फैंस के दिलों पर राज करती थीं और आज भी भूमिका का वही नूर और निखार बरकरार है.


फिल्मी दुनिया से दूर भूमिका चावला अपने हसबैंड भारत ठाकुर के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं. आखिरी बार साउथ फिल्म 'सीता रामम' में दर्शकों को भूमिका चावला की झलक देखने को मिली थीं. 














इन फिल्मों में भूमिका ने बिखेरा अदाकारी का जादू


सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'तेरे नाम' से सनसनी मचाने वालीं भूमिका चालवा (Bhumika Chawla) हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी मशहूर हैं. बॉलीवुड में 'तेरे नाम (Tere Naam), रन, एल.ओ.सी कारगिल और एम एस धोनी- द अन्टोल्ड स्टोरी' जैसी कई शानदार फिल्मों में भूमिका नजर आईं थी. इसके अलावा 'मल्लेपूवु, कलेक्टर गरि भर्या, एमसीए मिडिल क्लास अंबाला और बद्री' जैसी साउथ फिल्मों में भूमिका ने लीड रोल प्ले किया था.