Salman Khan Movies: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को उनकी दमदार एक्टिंग की वजह से खूब पसंद किया जाता है. एक्टर ने अब तक बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई हो गया है. इस फिल्म की स्टोरी जानने के लिए फैंस बेताब है. अपनी फिल्मों को लेकर एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि किसी भी नए प्रोजेक्ट को साइन करने से पहले अपने पिता सलीम खान की इजाजत लेते हैं. 


फिल्म के लिए इस शख्स से लेते हैं पर्मिशन
पिंक विला को दिए इंटरव्यू में एक्टर से जब उनकी फिल्म स्टोरी सिलेक्शन को लेकर सवाल किया गया. तब इसके जवाब में एक्टर ने कहा- 'मैं अपने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक अपने किसी भी प्रोजेक्ट को साइन करने से पहले अपने पिता की इजाजत लेता हूं. ऐसा कभी नहीं हुआ जब मैंने कोई फिल्म साइन की हो और उन्हें उसकी स्टोरी प्लॉटिंग के बारे में न बताया हो.


इसके अलावा एक्टर ने कहा- 'हम खुद भी उन्हीं फिल्मों को पापा के पास ले जाते हैं जिनको सुनकर वो हां कह देंगे'. बात करें एक्टर के वर्कफ्रंट की तो इसी ईद पर एक्टर ने फैंस को अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' के बारे में बताया था. ए. आर. मुरुगादॉस की इस फिल्म को साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस करने वाले हैं. बता दें ए. आर. मुरुगादॉस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में आमिर खान की फिल्म गजनी से की थी.






सलमान के घर पर हुई फायरिंग
बात करें एक्टर की पर्सनल लाइफ की तो एक्टर के मुंबई गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो अज्ञात बाइकसवार लोगों ने फायरिंग की है. जिसके बाद से ही एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. हमले के वक्त का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है.


इसके अलावा, पुलिस पूछताछ कर रही है. वो मुंबई में कब आए और कहां रहते थे इसके बारे में भी जानकारी सामने आ चुकी है. इतना ही नहीं पुलिस ने उस फेसबुक अकाउंट के आईपी एड्रेस को भी खंगाल लिया है जहां से लॉरेंस बिश्नोई की फायरिंग की जिम्मेदारी देने वाली पोस्ट सामने आई थी. 


ये भी पढ़ें: Bhumi Pednekar- Samiksha Trolled: प्लास्टिक सर्जरी वाली ट्रोलिंग के बाद भूमि पेडनेकर की बहन ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब