नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' चीन में रिलीज की गई. फिल्म ने पहले दिन उपेक्षाओं से उलट कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी लेकिन ऐसा करने में 'सुल्तान' नाकाम ही रही. चीनी बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म ने एवरेज ओपनिंग की है.


Video: बोल्ड ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, Oops Moment के डर से बार-बार संभालती दिखीं


पहले दिन 'सुल्तान' ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर 6.66 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि फिल्म को चीन में 36,474 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. स्क्रीन काउंट को देखते हुए फिल्म का ये ओपेनिंग कलेक्शन काफी कम है.


श्वेता बच्चन के फैशन स्टोर लॉन्च पर परिवार संग बेहद हॉट अंदाज में पहुंचीं ऐश्वर्या राय





इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को चीन में रिलीज किया जा चुका है. 'बजरंगी भाईजान' ने चीन में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इस फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर 2.25 मिलियन डॉलर (15 करोड़ रुपये) का कलेक्शन अपने नाम किया था. इस फिल्म को महज 20,302 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. ऐसे में 'सुल्तान' को जहां 'बजरंगी भाईजान' से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं 'बजरंगी भाईजान' के मुकाबले 'सुल्तान' ने आधी से कम कमाई की है.


देर रात ज्वैलरी शोरूम में शॉपिंग करते दिखे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर


आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, 'सुल्तान' को चीन में 7वीं सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. आमिर खान स्टारर 'पीके' को पछाड़ फिल्म ने 7वीं पोजिशन पर कब्जा किया.


प्रग्नेंट वाइफ के साथ स्पॉट हुए शाहिद कपूर, डिनर डेट पर मीरा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप