नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के होने वाले ससुर और अमेरिकी गायक निक जोनास के पिता पॉल जोनास की रियल एस्टेट कंपनी पर 10 लाख डॉलर से ज्यादा का कर्ज है. इसमें उनकी कंपनी द्वारा एक कानूनी मामला हारने के 2.68 लाख डॉलर भी शामिल हैं. समाचार वेबसाइट टीएमजेड के अनुसार, इससे पहले 'जोनास ब्रदर्स', जिसमें निक भी हिस्सेदार हैं, ने 2013 में बैंड के खत्म होने से पहले दुनियाभर में लाखों गीत बेचे थे और तीनों लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में काम करना जारी रखा.

Video: बोल्ड ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, Oops Moment के डर से बार-बार संभालती दिखीं

निक के पास पर कथित रूप से 2.5 करोड़ डॉलर की संपत्ति है. उन्होंने ज्यादातर कमाई सोलो कलाकार के तौर पर की है, लेकिन वे अपना करियर अभिनय के क्षेत्र में भी शुरू कर रहे हैं और हाल ही में 'जुमानजी' की रीमेक में दिखे थे.

देर रात ज्वैलरी शोरूम में शॉपिंग करते दिखे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

प्रिंयका चोपड़ा पिछले काफी समय से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि उन्होंने निक के सआथ अपने रिलेशन को मुंबई में हुई रोके की रस्म के बाद गी सबके सामने जगजाहिर किया. इससे पहले उन्होने इसे सीक्रेट ही रखा और किसी भी खबर पर अपना रिएक्शन देने से बचती रहीं. बता दें कि दोनों ने सगाई कर ही और बहुत जल्द ये दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं. (एजेंसी इनपुट)

प्रग्नेंट वाइफ के साथ स्पॉट हुए शाहिद कपूर, डिनर डेट पर मीरा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप