नई दिल्ली: जेल से रिहा होने के बाद सलमान खान अब मुंबई में हैं और एक बार फिर अपनी रूटीन लाइफ में व्यस्त हो गए हैं. लेकिन जेल से बाहर आने के बाद सलमान खान ने अपना पहला दिन किस के साथ और कहां बिताया इसकी डिटेल्स सामने आई हैं. साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सलमान जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.


नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान कुछ खास बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं. आपको बता दें कि सलमान खान मुंबई के 'द गेटवे स्कूल' में पहुंचे थे जहां उन्होंने कुछ समय बिताया. जैसा कि सलमान खान हमेशा से ही अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते रहे हैं. 'द गेटवे स्कूल ऑफ मुंबई'  भी एक नॉन प्रोफिटेबल स्कूल है जहां पर बिना किसी फीस के बच्चों को खास प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है.



गौरतलब है कि 5 अप्रैल को जोधपुर की स्पेशल कोर्ट ने 20 साल पुराने काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल कैद की सजा सुनाई थी. दो दिन तक जेल में रहने के बाद सलमान को 7 अप्रैल को जोधपुर की सेशंस कोर्ट ने जमानत दे दी थी.


आपको बता दें कि जब सलमान खान मुंबई पहुंचे थे तब उनके फैंस ने जिस तरह दिल खोलकर उनका स्वागत किया था उससे सलमान की फैन फॉलोविंग एक बार फिर सबके सामने आ गई थी. सलमान जेल से बाहर आने के एक दिन बाद ही मुंबई के एक स्पेशल स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के साथ जमकर मस्ती करते नजर आए थे.