बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपने फैंस को एक खास तोहफा देते हुए ‘द-बैंग: द टूर’ के 9 साल पूरे होने पर पोस्ट शेयर किया है. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘दबंग: द टूर’ की धमाकेदार सफलता का जश्न मनाया. बता दें कि ये ग्लोब-स्पैनिंग लाइव एंटरटेनमेंट फ्रेंचाइजी अब लगातार नौ साल से शो कर रही है.

Continues below advertisement

JA इवेंट्स और सोहैल खान एंटरटेनमेंट के साझे प्रयास से बने इस टूर ने दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला बॉलीवुड स्टेज-शो फ्रेंचाइजी बनकर नाम कमाया है. इसे लगभग हर बड़े इंटरलेशनल मार्केट में पेश किया गया है.

बॉलीवुड के कई बड़े नाम बने इस टूर का हिस्साइस शो में हमेशा सलमान खान को सबसे खास हिस्सा के रूप में रखा गया है, और सालों से इसमें प्रभुदेवा, जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, साई मंजरेकर, बिपाशा बासु, अक्षय कुमार, पूजा हेगड़े, कैटरीना कैफ, कृति सेनन, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर, गुरु रंधावा, बादशाह, आशा गिल और स्टेबिन बेन जैसे स्टार्स की धमाकेदार लाइनअप रही है.

Continues below advertisement

वीडियो में सलमान फैंस को टूर की जोशीली झलक दिखाते हैं, जिसमें भरे हुए स्टेडियम, धमाकेदार परफॉर्मेंस और पर्दे के पीछे की मजेदार बातें दिखाई जाती हैं. साथ ही, वह लगभग दस साल तक इस शो को चलाने में फैंस के प्यार और समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त करते हैं.

10वां साल होगा ग्लोबल टूरनिर्माताओं ने बताया कि साल 2026 में ‘द-बैंग: द टूर’ अपने 10वें साल में कदम रखेगा, जिसे बहुत खास तरीके से मनाया जाएगा. इस खास मौके के लिए टीम ने पहले से ही मलेशिया, सिंगापुर, दुबई और जेद्दा जैसे बड़े शहरों में नए शो तय कर लिए हैं. उनकी मानें तो अगले साल दर्शकों के लिए और भी भव्य सेट तैयार किए जाएंगे, शानदार डांस परफॉर्मेंस दिखाए जाएंगे और शो में कई नई और मजेदार चीजें जोड़कर इसे पहले से भी ज्यादा धमाकेदार बनाया जाएगा.

‘द-बैंग: द टूर’ क्या है?‘द-बैंग: द टूर’ सलमान खान का एक लाइव स्टेज शो है, जहां वह कई बॉलीवुड सितारों के साथ मिलकर परफॉर्म करते हैं. इस टूर में डांस, गाने, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज होता है. सलमान खान और बाकी कलाकार अलग–अलग शहरों और देशों में जाकर दर्शकों के सामने लाइव शो करते हैं, जिससे फैन्स को उनसे सीधे मिलने और लाइव परफॉर्मेंस देखने का मौका मिलता है.