नई दिल्ली: मुंबई में बारिश का कहर ऐसा बरपा है कि लोगों के लिए काम पर जाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में बॉलीवुड सितारे शूटिंग के लिए अलग-अलग रास्सा अख्तियार कर रहे हैं. आज बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी साइकिल से शूटिंग करने निकले. सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके बताया कि वो फिल्म दबंग 3 की शूटिंग के लिए साइकिल से जा रहे हैं.

सलमान खान की ये वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बारिश ने मुंबई की रफ्तार किस कदम थाम रखी है. सलमान खान को यूं सड़क पर देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई लोग उनके साथ सेल्फी भी खींचते नज़र आ रहे हैं.

ऐसा  पहली बार नहीं है जब सलमान खान इस तरह भीड़भाड़ वाली जगह पर साइकिल चलाते दिखे हैं. कभी फिट इंडिया तो कभी बीइंग ह्यूमन अक्सर ही सलमान का प्रमोशन के लिए साइकिल पर निकल पड़ते हैं.

सलमान के अलावा कई बॉलीवुड सितारों ने बताया है कि वो  बारिश की वजह से शूटिंग पर नहीं जा पा रहे. कल ही अभिनेत्री रेणुका शहाने ने भी अपने फेसबुक पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि बारिश में इस कदर फंसी कि उन्हें गाड़ी छोड़कर पैदल वहां से निकलना पड़ा. जो तस्वीर रेणुका ने पोस्ट की उसमें वो पूरी तरह पानी में भीगी हुई नज़र आ रही हैं.

बारिश से हालात ऐसे हो गए हैं कि मायानगरी के पॉश इलाके में रहने वाले बॉलीवुड सितारों के घर में पानी घुस गया है. जुहू में ही अमिताभ बच्चन का भी आइकॉनिक बंगला प्रतीक्षा भी है. भारी बारिश के चलते न सिर्फ उनके बंगले के बाहर सड़कों पर पानी भर गया है, बल्कि बारिश का पानी उनके बंगले में भी घुस आया है. अमिताभ बच्चन के घर के बाहर पानी की समस्या नई नहीं है. हर साल बारिश में उनके घर के बाहर से जाने वाली रोड पर पानी भर जाता है. इसका मुख्य कारण इस लोकेशन का समंदर के नज़दीक होना है. देखें VIDEO

अभिनेता धर्मेंद्र के बंगले के बाहर भी भारी जलजमाव है. बंगला एक निश्चित ऊंचाई पर बना है इसलिए अभी तक पानी अंदर नहीं जा पाया है, मगर यूं ही बारिश होती रही तो पानी बंगले के अंदर तक चला जाएगा. देखें VIDEO

अभिनेता अजय देवगन के बंगले शिव शक्ति के अंदर भी पानी घुस आया है. बंगले के बाहर भी दोनों तरफ भारी जलजमाव है. देखें VIDEO

 अनिल कपूर के जुहू स्थित बंगले में भी बारिश का पानी भर गया है. बंगले के अंदर तकरीबन एक/डेढ़ फुट तक पानी देखा जा सकता है. उनके बंगले के बाहर भी चारों तरफ भी पानी ही पानी है. देखें VIDEO