नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जहां भी जाते हैं एक सवाल उनका पीछा कहीं छोड़ने का नाम नहीं लेता है. फैंस से इंटरेक्शन हो या फिर कोई भी इंटरव्यू हर जगह सलमान से उनकी शादी को लेकर सवाल किया जाता है. सलमान भी बेहद शानदार तरीके के कुछ साफ न करते हुए इस सवाल को गोल-मोल कर देते हैं. हाल ही में कपिल शर्मा के टेलीविजन कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में आए सलमान खान ने खूब मस्ती की. इस दौरान कपिल ने अपने मजाकिया अंदाज में सलमान की शादी को लेकर घुमा-फिरा कर यही सवाल पूछा. जिसे सलमान ने बेहद चालाकी से टाल दिया.


Video: आयुष्मान खुराना ने अस्पताल में पत्नी ताहिरा संग आखिरी कीमोथैर‍िपी के बाद किया सेलिब्रेशन


कपिल ने सलमान से कहा, "शादियों का सीजन चल रहा है. दीपिका पादुकोण की शादी हो गई, प्रियंका चोपड़ा की शादी हो गई... भारत फिल्म में आपका क्या रोल है?" सवाल को सुनते ही सब हंसने लगे. सलमान ने जवाब में कहा, '''भारत' फिल्म में जो मेरा किरदार है उसकी शादी 72 साल के बाद भी नहीं होती. मैं भी उसी को फॉलो कर रहा हूं."


Video: अदा शर्मा ने बोल्ड अंदाज में बेड पर किया बेली डांस, खूब वायरल हो रहा है वीडियो





शादी को लेकर सलमान के इस जवाब को सही माने तो 53 साल के सुपरस्टार की शादी के लिए अभी फैंस को 20 साल इंतजार और करना पड़ सकता है. खैर आपको बता दें कि सलमान इस दौरान मजाक कर रहे थे.


In Pics: रूही सिंह ने इंस्टा पर शेयर की बेहद हॉट और बोल्ड बिकिनी Photos


सलमान ने इस जवाब पर कपिल कहते हैं फिल्म की स्क्रिप्ट तो अब तैयार हुई है इससे पहले वो किसे फॉले कर रहे थे. इसपर सलमान का रिएक्शन भी काफी दिलचस्प है जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है. खैर सलमान के इस जवाब से भले ही फैंस को उनकी शादी को लेकर बना असमंजस साफ न हुआ हो लेकिन उनकी आने वाली फिल्म 'भारत' को लेकर उनके रोल के बारे में एक नया खुलासा तो हो ही गया है.


पापा सैफ अली खान और अमृता सिंह के रिश्ते को लेकर सारा अली ने कही बड़ी बात


आपको बता दें कि सलमान खान बहुत जल्द फिल्म 'भारत' में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. फिल्म साउथ कोरिएन मूवी ओड टू माई फादर पर आधारित है. सलमान खान के जीजाजी अतुल अग्निहोत्री फिल्म का प्रोडक्शन कर रहे हैं. इस फिल्म को 2019 में ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा.


Video: कादर खान से आखि‍री मुलाकात का जिक्र कर रो पड़ा बेटा सरफराज, एक बार चूम भी नहीं पाए...





वहीं कपिल शर्मा की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही कपिल शर्मा ने भी शादी के बाद एक बार फिर से छोटे परदे पर कॉमेडी शो के साथ वापसी की है.


कमल हासन ने राजनीति में किया प्रकाश राज का स्वागत, बोले- वो जो कहते हैं, वह करते हैं