Salman Khan On Ghajini: सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और उन्होंने अपने करियर कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं जिन्होंने हर किसी के मन पर छाप छोड़ी है. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया था कि उन्हें आमिर खान की ब्लॉकबस्टर गजनी का रोल ऑफर किया गया था. उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि किस वजह से उनके हाथ से गजनी फिल्म निकल गई थी.
सलमान खान के हाथ से क्यों निकल गई थी ‘गजनी’?प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सलमान से इस बारे में पूछा गया. उन्होंने जवाब दिया, मैंने इसे प्रदीप रावत से सुना है, जिन्हें हम प्यार से गजनी कहते हैं. वह मेरा दोस्त है और हमने साथ में 4-5 फिल्में की हैं. प्रदीप ने कहा कि, 'एआर मुरुगादॉस डिसिप्लीन और ईमानदार हैं. कैसे काम करेंगे सलमान? 'सलमान को गुस्से की समस्या है.' उन्होंने मेरे साथ 5 फिल्में की हैं और उन्होंने ये बात कही. मैंने सोचा, ओके.' उसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिला. अगर ऐसा होगा तो मैं उनसे जरूर पूछूंगा - 'मुझे आप पर कब गुस्सा आया?'
ब्लॉकबस्टर रही थी ‘गजनी’गजनी, निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस की इसी नाम की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी. एक्शन-थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म आमिर खान ने शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस से जूझ रहे शख्स का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने न सिर्फ नए रिकॉर्ड कायम किए बल्कि बॉलीवुड में एक्शन सिनेमा को नई परिभाषा भी दी थी.
सलमान खान वर्क फ्रंटसलमान खान फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस ये फिल्म सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज होगी. अपनी इस फिल्म के साथ सुपरस्टार एक अर्से बाद ईद पर कमबैक कर रहे हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं.
हाल ही में, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान, सलमान ने उनकी फिल्मों पर प्यार बरसाने के लिए सभी फैंस और फॉलोअर्स का शुक्रिया किया था. उन्होंने मजाक में कहा कि दर्शक हमेशा उनकी फिल्मों को 100 करोड़ रुपये पार करने में मदद करते हैं, चाहे वह अच्छी हो या बुरी. लेकिन 100 करोड़ अब पुरानी बात हो गई है अब 200 करोड़ के पार.