Flop Film's Superhit Songs: बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं जिनके गाने दर्शकों को काफी पसंद आए. कुछ फिल्में तो ऐसी रहीं जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही लेकिन उनके गानों ने दर्शकों के दिलों पर राज किया. आज आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी लेकिन उसके सारे गाने सुपरहिट रहे और लोग आज भी उन्हें गुनगुनाते हैं. खास बात ये है कि 18 साल बाद अब इस फिल्म का सीक्वल भी आ रहा है.

ये फिल्म इमरान हाशमी की 'आवारापन' है जो साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'आवारापन' की कहानी की बात करें तो इसमें शिवम नाम के एक हिटमैन को अपने बॉस की मालकिन पर नजर रखने का काम सौंपा जाता है. बाद में उसे पता चलता है कि वो सेक्स ट्रैफिकिंग का शिकार हो गई है. इसके बाद वो उसे उसके लवर से मिलाने की कोशिश करता है.

बजट का आधा भी नहीं निकाल पाई थी फिल्म'आवारापन' को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था और इसका बजट 18 करोड़ रुपए था. फिल्म 29 जून 2007 को पर्दे पर आई लेकिन ऑडियंस का दिल नहीं जीत पाई. रिलीज के बाद 'आवारापन' अपने बजट का आधा पैसा भी नहीं निकाल पाई और फिल्म का कलेक्शन 7.76 करोड़ रुपए में ही सिमटकर रह गया था. इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म में उनके साथ श्रेया शरण लीड रोल में नजर आईं थीं. इसके अलावा मृणालिनी शर्मा, आशुतोष राणा, पूरब कोहली और रेहान खान जैसे कलाकार भी अहम रोल में थे.

फ्लॉप फिल्म के सभी गाने थे सुपरहिट'आवारापन' में एक से बढ़कर एक गाने हैं. तो फिर आओ, मौला मौला, तेरा मेरा रिश्ता से लेकर माहिया तक दर्शकों को काफी पसंद आए. तब ये गाने दर्शकों की जुबान पर चढ़ गए थे. ऐसे में इमरान हाशमी की ये फिल्म भले ही फ्लॉप रही थी लेकिन सारे गाने सुपरहिट रहे.

18 साल बाद आ रहा अवारापन का सीक्वलइमरान हाशमी अपनी एक्शन-रोमांस ड्रामा 'आवारापन' के साथ एक बार फिर लौट रहे हैं. 18 साल अब उनकी इस फिल्म का सीक्वल यानी 'आवारापन 2' सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है. 'आवारापन 2' अगले साल 3 अप्रैल को थिएटर्स में दस्तक देगी. फिलहाल आप पहले पार्ट को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'लापता लेडीज' के लिए आमिर खान का ऑडिशन वीडियो वायरल, देखकर बोले फैंस- 'रवि किशन ही बेस्ट थे'