बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने मशहूर संगीतकार साजिद खान के गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस गाने में कॉरियोग्राफर सलमान युसुफ और एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान ने साजिद को इस गाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके दिवंगत भाई वाजिद को भी याद किया.


साजिद-वाजिद की जोड़ी सलमान खान के काफी करीब थी. इस जोड़ी ने उनकी फिल्मों में कई सुपरहिट गाने दिए हैं. लेकिन पिछले साल एक जुलाई को ये जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई. किडनी की बीमारी के चलते वाजिद का निधन हो गया. 7 अक्टूबर को वाजिद का जन्मदिन होता है इस मौके पर तालीम म्यूजिक की ओर से साजिद वाजिद का ये गाना रिलीज किया गया है, जिसे शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा साजिद सौंदर्या को गाने के लिए शुभकामनाएं.. वाजिद तुम्हें हमेशा मिस करूंगा.. 



इस गाने को नितिन और नदीम अख्तर ने डायरेक्ट किया. इस गाने को साजिद वाजिद ने डायरेक्ट किया है और आवाज दी है साजिद और दानिश साबरी ने. वाजिद सलमान खान के काफी करीब थे. साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सलमान खान की ही फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से डेब्यू किया था. इसके बाद तो इस जोड़ी ने दबंग, वीर, पार्टनर और वॉन्टेड जैसी फिल्म में एक से एक हिट गाने दिए. खबरों की मानें तो वाजिद ने अपना आखिरी गाना भी सलमान खान के लिए ही कंपोज किया था. 


यह भी पढें


 


Gauri Khan Property: दुनिया भर के कई देशों में फैला है गौरी खान का ये बिजनेस, शाहरुख खान से अलग अरबों-खरबों की प्रॉपर्टी की हैं मालकिन


 


बॉलीवुड की इन पांच फिल्मों में काम कर चुके हैं Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan, कमा चुके हैं लाखों रुपए