Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान इन दिनों खबरों में छाए हुए हैं. उनकी फिल्म टाइगर 3 हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया है. इस साल जहां भाईजान की टाइगर 3 हिट साबित हुई है तो वहीं 'किसी का भाई किसी की जान' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब इसी को लेकर सलमान खान का रिएक्शन सामने आया है. 


सलमान खान ने किसी का भाई किसी की जान के रिलीज होने के इतने महीनों बाद इसके असफलता पर बात की है. भाईजान ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलसा किया है कि फिल्म अच्छी कमाई क्यों नहीं कर पाई.

'किसी का भाई किसी की जान' फ्लॉप होने पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी 

भाईजान ने कहा कि- "उस समय थिएटर्स में कोई नहीं आ रहा था. जब हमारी ये फिल्म आई तो हमने ब्लॉकबस्टर कीमतें नहीं तय कीं और प्राइज को कम रखा. आप तो अच्छा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये आपके नंबरों पर प्रभाव डालता है. हमने तो दर्शकों का पैसा बचाया. टाइगर 3 की कीमतें ब्लॉकबस्टर थीं तो फिल्म ने भी अच्छा कलेक्शन किया". 



सलमान ने आगे बताया कि किसी का भाई किसी की जान का रिलीज समय उनके पक्ष में नहीं था. भाईजान ने कहा कि- अगर किसी का भाई किसी की जान आज टाइगर 3 के समय रिलीज होती तो काफी अच्छा परफॉर्म करती. क्योंकि उस समय लोग मॉल और थिएटर्स नहीं जा रहे थे. सलमान ने कहा कि अंतिम का भी हाल बुरा होने का कारण यही है. 


टाइगर 3 ने किया इतना कलेक्शन 
बता दें कि, सलमान खान की टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को दर्शकों की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म के बाद अब सलमान टाइगर वर्सेस पठान में नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें: Dipika Kakar को याद आए बिग बॉस 12 के दिन, बोलीं- सलमान खान के घर से खाना आता था और...