नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' से सभी को काफी उम्मीदें थीं. ऐसे में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. बॉलीवुड के एक से एक धुंधर कलाकारों को साथ में लेकर बनाई गई इस फिल्म को लेकर सभी काफी उत्साहित थे. इसके साथ ही ईद ने इस फिल्म के देखने की एक्साइटमेंट पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा दिया है. सलमान खान के स्टारडम और ईद का असर फिल्म के ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ नजर आ रहा है. कल रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपए की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्वीट के जरिए पोस्ट किए हैं.

इतनी कमाई करते हुए इस फिल्म ने ओपनिंग डे कलेक्शन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया है. साल 2018 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में 'रेस 3' ने सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन किया है. अभी तक ये रिकॉर्ड टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' के नाम था. साल 2018 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच फिल्मों की बात करें तो 'रेस 3'- 29.17 करेड़, 'बागी 2': 25.10 करोड़, 'पद्मावत': 24 करोड़ (प्रीव्यू सहित), 'वीरे दी वेडिंग': 10.70 करोड़, 'पैडमैन': 10.26 करोड़. हालांकि 'रेस 3' भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: द इंफीनिटी वॉर' का ओपनिंग कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम साबित हुई है. 'एवेंजर्स: द इंफीनिटी वॉर' ने पहले दिन 31.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

फिल्म के पहले दिन की कमाई के बाद माना जा रहा है कि ये फिल्म शनिवार और रविवार को इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई अक तक की फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो 29.17 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ 'रेस 3' तीसरे नंबर पर है. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर 36.54 करोड़ के कलेक्शन के साथ है साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान'. दूसरा नंबर है 32.93 करोड़ का कलेक्शन करने वाली 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' का. तीसरे पायदान पर 29.17 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन के साथ 'रेस 3'. चौथे पायदान पर 27.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ साल 2015 में रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान का'. पांचवे पर 26.40 कमाने वाली साल 2014 में आई 'किक'. छठे पर 21.60 करोड़ का कलेकक्शन करने वाली साल 2011 में रिलीज हुई 'बॉडीगार्ड' का. सातवें नंबर पर है 21.15 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली साल 2017 में आई फिल्म 'ट्यूब्लाइट'. आखिरी और आठवें स्थान पर है साल 2010 में रिलीज हुई 'दबंग' का. इस फिल्म ने पहले दिन 14.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि सलमान खान की ये फिल्म पहले वीकेंड तक 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना लेगी. फिल्म में जबरदस्त स्टार कास्ट होने का बाद भी इस फिल्म को पहले दिन देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर कोई खास रिव्यूज नहीं दिए है. सलमान खान के फैंस को भी ये फिल्म पसंद नहीं आई है. बता दें कि एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को 5 में से 1.5 स्टार दिए हैं. रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.