Salman Khan with Sangeeta Bijlani: अर्पिता खान ने 22 अप्रैल को ईद के मौके पर एक शानदार पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में चार चांद लगाने कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. अब पार्टी की इनसाइड पिक्चर्स भी सामने आ रही हैं. जिनमें पार्टी में सेलेब्स का जश्न मनाते देखा जा सकता है. इस खास शाम को सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने पहुंचकर और खास बनाया. वैसे तो सलमान खान के संगीता बिजलानी के साथ कई पिक्चर्स और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब ईद पार्टी में भी सलमान के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें संगीता बिजलानी सलमान के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.


संगीता के साथ फन मूवमेंट शेयर करते दिखे सलमान
सलमान खान उनकी बहन अर्पिता की पार्टी में पहुंचे थे. इस पार्टी में संगीता बिजलानी भी इन्वाइटेड थीं.  संगीता के साथ सलमान मस्ती करते नजर आए. वीडियो में संगीता मजाकिया अंदाज में सलमान के चेहरे पर पंच करती नजर आ रही हैं. सलमान इसके बाद क्यूट रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.


सलमान खान संग संगीता की होने वाली थी सगाई
90 के दशक में सलमान खान के साथ संगीता बिजलानी के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद दोनों की शादी की खबरें भी खूब फैलीं. दोनों का रिश्ता लगभग 10 साल चला था. संगीता बिजलानी ने एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकारा था कि उनकी सलमान खान के साथ शादी होने वाली थी कार्ड भी बंट गए थे. वहीं करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सलमान खान ने भी बताया था कि उनकी शादी होते-होते रह गई. इस रिश्ते को दोनों ने बड़े ही अच्छे से खत्म किया था. जिसके बाद दोनों आज भी अच्छे दोस्त की तरह रहते हैं.


यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor with Jeh: करीना कपूर के लिए उनके बेटे जेह का दिखा केयरिंग अंदाज, मां के लिए किया ये खास काम