Salman Khan on Sanjay Leela Bhansali: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने अपने लगभग 35 साल के फिल्मी करियर में अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने कई डायरेक्टर्स के साथ काम किया और उनके साथ सलमान की आज भी अच्छी दोस्ती है. सलमान ने सूरज बड़जात्या और संजय लीला भंसाली के बारे में कुछ बातें खुलकर कीं. ये किस्सा उस समय का है जब सलमान ने राजश्री को एक इंटरव्यू दिया था.


सलमान खान ने राजश्री के साथ ढेरों फिल्में की हैं. सूरज बड़जात्या की फिल्में इसी बैनर तले बनती हैं. सूरज बड़जात्या के साथ सलमान ने 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं. इस इंटरव्यू के दौरान सलमान ने संजय लीला भंसाली और सूरज बड़जात्या के स्वभाव के बारे में बात की.


सलमान खान ने संजय लीला भंसाली को लेकर क्या कहा?


इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने सूरज बड़जात्या के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने संजय लीला भंसाली से सूरज का एक गुण सीखने को कहा. सलमान ने इंटरव्यू में कहा, 'सूरज का औरा उनके एक्टर्स के परफॉर्मेंस पर अच्छा पड़ता है. अगर शूटिंग में कोई परेशानी होती है या कुछ और वजहों से शूट नहीं हो पाता तो वो अपने एक्टर्स को कोई परेशानी नहीं होने देते हैं. वो अपने एक्टर्स के साथ बेहतरीन काम करते हैं.'






सलमान खान ने सूरज बड़जात्या के बारे में आगे कहा कि उनके धैर्य का स्तर गौतम बुद्ध जैसा है और वो कभी परेशानी में भी चिल्लाते नहीं हैं. सलमान ने कहा कि वो ऐसे डायरेक्टर हैं जो अपने एक्टर्स के खराब मूड को भी समझते हैं, वो जानते हैं कि अगर एक्टर का मूड खराब है तो उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं होगा इसलिए वो शूटिंग के लिए फोर्स नहीं करते हैं. सलमान ने इस बारे में कहा, 'वो जानते हैं कि अगर उनका एक्टर खुश है, मूड से अच्छा है तो उनकी परफॉर्मेंस अच्छी होगी.' ये बात सलमान खान ने मुस्कुराते हुए कहा था.






वहीं सलमान ने संजय लीला भंसाली की भी बात की. एक किस्से को याद करते हुए सलमान खान ने संजय लीला को एक नसीहत दी थी. इस बारे में सलमान ने कहा, 'वो चिल्ला रहे थे...और वो बहुत ज्यादा था. मैंने उनसे कहा कि जाओ और सूरज से कुछ सीखकर आओ. वो सामान भी फेंक रहे थे....उन्होने मुझसे कहा,'हां, मैं आपा खो रहा हूं.' मैंने कहा पहले तुम धैर्य रखो.'


सलमान खान और संजय लीला भंसाली की फिल्में


सूरज बड़जात्या के साथ-साथ सलमान खान के खास दोस्तों में संजय लीला भंसाली भी हैं. संजय लीला भंसाली के साथ सलमान ने 'खामोशी', 'हम दिल दे चुके सनम' और 'सांवरिया' जैसी फिल्में की हैं. वहीं सूरज बड़जात्या के साथ सलमान खान ने एक अनटाइडल्ड फिल्म साइन की है जिसकी घोषणा अभी आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें: 90's की वो सिंगर जिसका ओसामा बिन लादेन भी था जबरदस्त फैन, बैक टू बैक सुपरहिट गाने देकर बनाया महा रिकॉर्ड, पहचाना क्या?