Salman Khan Video: बॉलीवुड के दबंग खान यारों के यार हैं उनकी दरियादिली तो किसी से छुपी नहीं हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ में वो जितने एक्टिव हैं परिवार के साथ भी उतना ही टाइम स्पेंड करते हैं. सलमान खान अक्सर अपने परिवार के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं और एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर हर कोई कह उठेगा 'सो क्यूट...' इस वीडियो में सलमान खान घर टेरेस पर नजर आ रहे हैं और बंदरों को चिप्स और केले खिलाते दिख रहे हैं. 


सलमान खान ने शेयर किया वीडियो


सलमान ने जो वीडियो शेयर किया है वो घर के टेरेस का नजर आ रहा है. जहां एक ऊंचा सा फाउंटेन लगा है जिस पर दो बंदर दिखाई दे रहे हैं, सलमान एक बंदर को चिप्स खिलाते हैं ये देखकर दूसरा बंदर भी उनके पास आ जाता है, सलमान उससे बात करते हैं और उसे भी चिप्स खिलाने लगते हैं. इसके बाद उनकी गोद में बहन अर्पिता खान की बेटी आयत शर्मा भी दिखाई देती हैं. सलमान आयत के हाथ से भी चिप्स बंदरों को ऑफर कराते हैं, जिसके बाद आयत जोर-जोर से हंसने लगती है और तालियां बजाते दिखाई देती है. आयत के साथ सलमान भी हंसते है और फिर वो केला लेकर बंदरों को खिलाते हैं.  



सलमान का ये वीडियो बेहद प्यारा है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं. इससे पहले भी सलमान का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो एक बंदर को बोतल से पानी ऑफर करते दिख रहे थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म अंतिम इसी महीने 26 नवंबर को रिलीज हो रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ अर्पिता के पति आयुष शर्मा भी दिखाई देंगे. आयुष इस फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. 


ये भी पढ़ें:


 शादी के फ़ौरन बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे Rajkummar Rao और Patralekhaa, सामने आई ये बड़ी वजह! 


Taapsee Pannu ने इस मुश्किल काम को करके सबको चौंकाया, 'ब्लर' के रोल में ढलने के लिए आंखों पर 12 घंटे तक बांधी पट्टी