Govinda Salman Khan Kissa: गोविंदा का नाम उन स्टार्स में शुमार हैं. जो 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर राज करते थे. एक्टर ने अपने लंबे करियर में हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी और अपने डांस मूव्स से भी लोगों का खूब दिल जीता. लेकिन एक्टर की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया जब स्टारडम का खुमार उनके सिर चढ़ गया और वो अर्श से फर्श पर आ गए. ऐसे में कुछ सालों घर पर बैठने के बाद उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘पार्टनर’ से कमबैक किया था. आज इसी से जुड़ा एक किस्सा आपके लिए लाए हैं....
गोविंदा की वजह से सलमान ने क्यों बंद की शूटिंग?
सलमान खान और गोविंदा की फिल्म ‘पार्टनर’ ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि फिल्म के सेट पर गोविंदा ने कुछ ऐसा कर दिया था. जिसकी वजह से सलमान दो महीने शूटिंग छोड़कर चले गए थे. ये देखकर फिल्म के डायरेक्टर भी गोविंदा पर खूब भड़के थे. इसका खुलासा खुद गोविंदा ने ही कपिल शर्मा की शो पर किया था.
गोविंदा ने कही थी एक्टर से ये बात
गोविंदा ने बताया था कि, ‘जब पार्टनर मैंने साइन कर ली तो एक दिन सलमान मेरे पास आए और बोले-चीची भईया..मैंने सुना है आप जिसके साथ काम करते हैं उसका रोल खा जाते हैं. तो मुझे ये बताओं कि मैं क्या करूं जो आप मुझे इस फिल्म में खा ना पाओ. तब मैंने कहा कि, अरे अब तो मैं हीरो नहीं दिखता, पेट निकला है. लेकिन आप हेयर स्टाइल थोड़ा सा अट्रैक्टिव करो और अच्छे से बॉडी बना लो तो अच्छा रहेगा.’
गोविंदा पर खूब भड़के थे फिल्म के डायरेक्टर
गोविंदा आगे कहते हैं कि, ‘इसके बाद मुझे सीधा डेविड का फोन आया. वो मुझपर भड़कने लगे. उन्होंने कहा कि अरे तूने क्या कह दिया, अब सलमान तो गया, वो बॉडी और पर्सनालिटी बनाने में लग गया. तूने मेरी फिल्म बंद करवा दी. अब 2 महीने तक हम कुछ भी शूट नहीं कर पाएंगे.’ बता दें कि फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. महज 28 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 99.66 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें -
रूहान का क्या होगा...? दीपिका कक्कड़ को लिवर में ट्यूमर, टेंशन में शोएब इब्राहिम सहित पूरा परिवार