Dipika Kakar Worried About Her Son: टीवी की फेमेस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के लीवर में ट्यूमर निकला है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दी है. एक्टर ने बताया कि वो और उनकी फैमिली दीपिका को लेकर काफी डरे हुए हैं. लेकिन दीपिका को इस वक्त सिर्फ एक ही चिंता सता रही है. दऱअसल एक्ट्रेस को ये चिंता हो रही है कि अगर सर्जरी हुई तो उनके बेटे रूहान का क्या होगा.
दीपिका के लिवर में निकला ट्यूमर
शोएब इब्राहिम ने व्लॉग में बताया कि दीपिका के पेट में दर्द हुआ था. फिर उसका चेकअप हुआ तो लिविर में एक ट्यूमर निकला. ये सुनकर हम जर गए कि कहीं कैंसर तो नहीं, लेकिन रिपोर्ट में अभी ऐसा कुछ नहीं आया. हालांकि दीपिका की सर्जरी तो होगी ही इसी से वो ट्यूमर निकल पाएगा.
दर्द में भी एक्ट्रेस को सता रही है बेटे की चिंता
शोएब ने आगे कहा कि, एक तरफ जहां मैं और पूरा परिवार दीपिका को लेकर डरे हुए हैं. वहीं दीपिका को ये चिंता खा रही है कि अगर सर्जरी हुई तो उनके बेटे रूहान का क्या होगा. दरअसल रूहान अभी दो साल का भी नहीं हुआ और वो दीपिका का ही दूध पीता है. ऐसे में सर्जरी के वक्त दीपिका अपने बेटे को दूध नहीं पिला पाएंगी और ना ही उससे एक-दो दिन मिल पाएगी. इस चीज को लेकर अब दीपिका काफी डरी भी हुई है. पूरे परिवार को भी ये चिंता है आखिर रूहान अपनी मम्मा के बिना कैसे रहेगा.
फैंस ने मांगी एक्ट्रेस की सलामती की दुआ
दीपिका की ट्यूमर की खबर सुनकर उनके फैंस काफी ज्यादा भावुक हो गए हैं. वो लगातार एक्ट्रेस की सलामती की दुआ मांग रहे हैं. वहीं व्लॉग पर कमेंट करके भी यूजर्स शोएब और दीपिका का हौंसला बढ़ाते हुए नजर आए. एक ने लिखा, “दीपिका काफी बहादुर और प्योर आत्मा हैं अल्लाह पाक उनकी हर मुश्किल आसान करेगा. दूसरे ने लिखा, ‘सब कुछ ठीक हो जाएगा,आप चिंता ना करें.”
ये भी पढ़ें -