नई दिल्ली: सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय बच्चन की साल 1999 में आई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ साथ संजय लीला भंसाली इसके लेखक भी थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर संजय लीला भंसाली सलमान की बात मान लेते तो इस फिल्म का क्लाइमैक्स कुछ और ही होता.
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर की खबरें बहुत गर्म थीं. स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री को उनके फैंस ने खूब पसंद किया था. हालांकि क्लाइमैक्स कुछ ऐसा था जिसमें ऐश्वर्या राय, सलमान को छोड़कर अपने पति यानी अजय देवगन के पास चली जाती हैं.
सलमान खान इसी क्लाइमैक्स को पसंद नहीं कर रहे थे. इसे बदलने के लिए सलमान ने निर्देशक संजय लीला भंसाली से बातचीत भी की थी. सलमान ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वो फिल्म की एंडिंग कुछ और चाहते थे.
दरअसल सलमान चाहते थे कि ऐश्वर्या राय जिनसे प्यार करती हैं, आखिरी में उन्हीं के पास आ जाएं. वो चाहते थे कि फिल्म में ऐश्वर्या अपने पती अजय को छोड़ अपने प्यार समीर यानी सलमान खान के पास आ जाएं. हालांकि संजय लीला उनकी इस बात से सहमत नहीं हुए.
आपको बता दें कि 'हम दिल दे चुके सनम' सुपरहिट रही थी. साथ ही इस फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया गया था. खास बात ये है कि इस फिल्म को उस साल फिल्मफेयर में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा संजय लीला भंसाली को बेस्ट निर्देशक, ऐश्वर्या राय बच्चन को बेस्ट एक्ट्रेस, उदित नारायण को बेस्ट प्लेबैक सिंगर और अनजान विश्वास को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के खिताब से नवाज़ा गया था. सलमान खान और अजय देवगन बेस्ट अभिनेता की कैटगरी में नोमिनेट भी हुए थे.
यहां देखें फिल्म का गाना...