Salman Khan House Fire News Highlights: सलमान खान के घर पर फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने, फैमिली ने जारी किया स्टेटमेंट

Salman Khan House Fire News Highlights: सलमान खान के घर के बार हुई फायरिंग मामले ने हर किसी को हैरा कर दिया है. इस मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ यहां जुड़े रहिए.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 15 Apr 2024 08:14 PM

बैकग्राउंड

Salman Khan House Fire News Live:रविवार तड़के मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने चार राउंड फायरिंग की....More

Salman Khan House Fire News Live: सलमान खान के फार्म हाउस पर हमले की थी साजिश- सूत्र

सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग को लेक अहम खबर सामने आई है. खबर है कि इस घटना को अंजाम प्रीप्लान्ड तरीके से दिया गया है. हमलावर 1 महीने से पनवेल में किराए के मकान में रह रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की चार रेकी हुई थी. पुलिस को संदेह है कि पनवेल में सलमान के फार्म हाउस पर हमले की साजिश थी क्योंकि उन्होंने पनवेल में एक घर किराए पर लिया था.