Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में मुंबई पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनमें से एक अनुज थापन था. अनुज को शूटर्स सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियार देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अनुज को कोर्ट ने 8 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. पुलिस कस्टडी में अनुज ने खुदकुशी कर ली है. उसने टॉयलेट में चादर से फांसी लगा ली.


पीटीआई की मुताबिक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के हवालात में बुधवार को अनुज ने आत्महत्या करने की कोशिश और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि अनुज थापन ने टॉयलेट में चादर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. अनुज को सरकारी जीटी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.  उन्होंने बताया कि मामले में दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज किया गया है. 


इस आरोप में हुआ था गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि अनुज मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था और उसे सोनू कुमार बिश्नोई के साथ कथित तौर पर शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पाल और गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.


बता दें 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर दो बाइक सवार शख्स ने गोलीबारी की थी. 5 राउंड फायरिंग करके वो शख्स फरार हो गए थे. सलमान के घर के बाहर फायरिंग होने के बाद हर कोई शॉक्ड रह गया था. इसके बाद से सलमान खान की सिक्योरटी को और बढ़ा दिया गया है. इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जिम्मेदारी ली थी.


घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद अब सलमान खान काम पर वापसी कर चुके हैं. वो हाल ही में हीरामंडी की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे और अब सलमान लंदन में हैं. ब्रेंट नॉर्थ के सांसद बैरी गार्डिनर से मुलाकात की. बैरी गार्डिनर ने सलमान के साथ फोटो भी शेयर की.


ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन नहीं बल्कि ये एक्टर थे बॉलीवुड के पहले Greek God, करीना कपूर से है इनका खास कनेक्शन